लुधियाना(संजय मिंका)-श्री महादेव सेना पंजाब की ओर से पंजाब सरकार को मांग की है की डॉ भीम राय अंबेडकर (बाबा साहेब),भगत सिंह, जी की फोटो सारे सरकारी दफ्तरों में लगाने का फैसला बहुत अच्छा फैसला है उसके साथ सभी सरकारी दफ्तरों में शहीद-ए-आजम सुखदेव थापर राजगुरु ,भगत सिंह, की फोटो तीनों की एक साथ लगवाई जाए। क्योंकि देश के लिए कुर्बानी भी तीनों ने एक साथ ही दी है ।मोहल्ला नौघरा मे सुखदेव थापर के जन्मस्थली पर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैस को मांग पत्र देते हुए वशिष्ठ कांग्रेसी नेता और श्री महादेव सेना पंजाब के चेयरमैन सुशील कुमार लक्की, विशाल मल्होत्रा ,रवि मल्होत्रा ,करण कनौजिया, सूरज सिंह ,सरबजीत सिंह ,रोहित सनन, दीक्षित जैन, पवन कुमार बाबू ,मूलचंद आदि।
Previous Articleमित्तल परिवार द्वारा अग्रनगर में करवाई गई माँ की चौकी