- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया गुणगान
लुधियाना(रिशव, मदनलाल)-अग्रनगर ए ब्लॉक मे मित्तल परिवार द्वारा माँ की चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर पधारे पूज्य सुषमा शर्मा मां मोहित मित्तल मीतू सुरभि गौरव गोयल कनव वरिंदर मित्तल पिंकी ने पूजन करवाया नीलम नवीन विकास गर्ग नीनू रिशव मन्नत ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव,,,, मां की धुन में रहता हु,,,,, बृज के नद लाला,,,,, तेरा शुक्रिया है मां,,,, भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे आरती कर प्रशाद बांटा,,,, परिवार ने आए हुए सभी भगतो का स्वागत किया ।