Saturday, May 10

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद सुखदेव थापर जी का 115वाँ जन्मदिन मनाया गया

लुधियाना (संजय मिंका) जिला कॉंग्रेस कमेटी लुधियाना द्वारा अमर शहीद सुखदेव थापर जी का (15-05-1907-15-05-2022) 115 जन्मदिन नोघरे में उनके वुत पर फूल मालाये भैंट कर मनाया, उनके जीवन बारे बताते हुए अश्वनी शर्मा जी ने कहा कि उनके पिता का नाम राम लाल, माँ का नाम रली देवी शिक्षा उन्होंने सनातन धर्म हाई स्कूल लायलपुर से आरम्भ कर तदउपरान्त नेशनल कॉलेज लाहौर में कि और कॉलेज से आने के बाद शाम को वह असप्रीश्य कहे जाने वाले बच्चों को शिक्षा परदान करते थे.3 वर्ष के थे तो पिता का देहांत हो गया, सुखदेव जी के ताया आर्यसमाजी थे, जिस कारण सुखदेव जी समाज सेवा के कार्य करने लगे,इन्होने भगत सिंह जी को मार्ग दर्शन दिखा, लाला लाजपत राय जी से मिल कर चन्दर शेखर आज़ाद से मिलने की इच्छा प्रकट की, सवतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रन्तिकारी थे.जलिया वाला बाग कांड के बाद जब वह 12 साल के थे, पंजाब के परमुख शहरो में मार्शल ला लगा दिया जाता था, उस समय स्कूलों कोलेजओं में तैनात ब्रिटिश अधिकारिओ को छात्रों को सलाम करना पड़ता था, एक दिन सुखदेव जी ने दृढ़ता पूर्ण ऐसा करने से मना कर दिया, और अधिकारिओ से मार खाई. कॉलेज के दौरान ही उनकी मुलाक़ात भगत सिंह जी से हुई,1926 में लाहोर में नौजवान सभा का गठन हुआ, जिसमें मुख्य संयोजक सुखदेव, भगत सिंह, यश पाल भगवती चरण, जय पाल विद्यालकर, छब्बील दास थे, 1928 में देहली फिरोशा कोटला के खंडरो में उत्तर भारत के प्रमुख क्रान्तिकारिओ की एक गुप्त बैठक हुई, इसमे केंद्रीय समिति का निर्माण हुआ, जिसका नाम हिंदुस्तान सोशल रिपब्लिक आर्मी रखा गया,साइमन कमीशन के भारत आने पर उसका विरोध करते हुए, लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय घायल हुए और शहीद हुए, उस समय सैंडार्स ने लाठीचार्ज किया था, इस लिए सुखदेव जी और भगत सिंह ने बदला लेने की ठान्नी और सैंडार्स को मौत के घाट उतार बदला लिया, 23 वे वर्ष में देश के लिए वह हस्ते हस्ते फांसी पर झूल गए, हमें उन्ही कि क़ुर्बानीओ से आजादी मिली, आज भी देश के लिए सभी देश वासिओ को डटने की जरूरत है, आपसी भेदभाव को मिटा देश हित के लिए कार्य करने होंगे इस अवसर पर अनिल पार्ती , कृष्ण खरबन्दा,बनू बहल, विपन अरोड़ा, विपन सूद, सुरेश भगत, रामजी दास, शिबहुँ चौहान, विनय वर्मा,अंजू बाला, राजेश कुमार रज्जा, विष्णु शर्मा,अरुण गुप्ता,आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com