Saturday, May 10

नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर-लुधियाना (NCSC for DA-Ludhiana ) ने लगाया रोजगार मेला

लुधियाना (संजय मिका )-   दिव्यांगों हेतु नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर-लुधियाना (NCSC for DA-Ludhiana ) दिव्यांग जनों के प्रशिक्षण व् रोजगार हेतु भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा 1973 से स्थापित एक ख्याति प्राप्त संस्थान है ,यह केन्द्र दिव्यांग जनों को रोजगार पंजीकरण , स्वरोजगार, कौशल विकाश व् व्यवसायिक मार्गदर्शन कि सेवाए प्रदान कर उन्हें स्वावलम्बी बनता है |इसी क्रम में केन्द्र द्वारा आई.सी.आई.सी.आई. फाउन्डेशन के साथ मिलकर आज  एक रोजगार मेला लगाया गया जिसमे 47 दिव्यांगो के साथ 7 सक्षम युवाओ ने भाग लिया |मेले में निजी क्षेत्र से श्री राज शर्मा – विशाल मेगा मार्ट, श्री हरीश कुमार-एच.डी.बी.फाईनेशियल, श्री चरणजीत सिंह-एरियल टेलीकाम सल्यूशन व् श्री बिकर सिंह-टी.डी.एस.प्लेसमेंट द्वारा 30 दिव्यांगो व्  4 सक्षम युवाओ को निजी क्षेत्र  में कार्यकरने के लिए शार्टलिस्ट किया गया | कार्यक्रम में आये अतिथियो का स्वागत श्री आशीष कुल्लू ,सहायक निदेशक रोजगार द्वारा किया |     

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com