- भाई साहिब दविंदर सूद जी और केबिनेट मंत्री विक्रम ठाकुर जी विशेष तौर पर पधारे हैं
लुधियाना (संजय मिंका, मदनलाल) बाबा बालक नाथ जी की चौंकी हिमाचल चलाली गांव में शर्मा परिवार द्वारा कारवाई गई जिसमे विशेष तौर पर पधारे भाई साहब दविंदर सूद जी केबिनेट मंत्री विक्रम ठाकुर समाज सेवक विनय धीर सुरेश शर्मा रविंद्र शर्मा डीके शर्मा ने पूजन करवाया धार्मिक गायक कुमार सजीव ने बाबा जी का गुणगान किया,,, इक जोगी आया नी ,, न जावी पाली,,, वे मनमोनेया बालक नाथा केहड़े वेले आवेगा,,,,मिलन मदन लाल राकेश सूद कृष्ण गोपाल ने मस्तक झुकाया,,,,, भाई साहिब दविंदर सूद जी ने शर्मा परिवार को बधाई दी देवभूमि पर जो भी गुणगान करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है शर्मा परिवार ने बाबा जी की आरती कर भंडारा लगाया