- संसद में व्यापारियों का प्रतिनिधि बन उनकी आवाज बुलंद करूंगा
लुधियाना (संजय मिंका, अरुण जैन) पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से राज्य महासचिव सुनील मेहरा जिला चेयरमैन पवन लहर महासचिव आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। जिसने व्यापारियों को आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया। इस मौके सुनील मेहरा ने संजीव अरोड़ा को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार द्वारा लगाया प्रोफेशनल टैक्स व्यापारियों के गले में मौत के फंदे जैसा है। अगर सरकार व्यापारियों के हित के लिए खड़ी है तो वो प्रोफेशनल टैक्स को जल्द से जल्द खत्म कर व्यापारियों को राहत दे। वहीं उन्होंने इंडस्ट्री को आ रहे भारी भरकम बिजली बिलों में भी राहत की मांग की।चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है जिससे व्यापारियों में डर का माहौल पैदा हुआ पड़ा है। उन्होंने पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को सुधारने के लिए भी मांग की। वही व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। ताकि व्यापारियों के एक ही छत के नीचे सभी सरकारी काम हो सके। आयुष अग्रवाल ने लुधियाना में एयरपोर्ट व अमृतसर को टूरिज्म के तौर पर विकसित करने की मांग करते हुए कहा लुधियाना और अमृतसर इंडस्ट्री के हब हैं।वही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार अपनी तरफ से ट्रेड मेले आयोजित करें। जिससे व्यापारियों को इंडस्ट्री में नई टेक्नोलॉजी के बारे में पता चल सके। प्रवीण शर्मा व अश्वनी महाजन ने व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब स्टेट वेलफेयर बोर्ड बनाने की भी मांग की ताकि व्यापारियों को आ रही दिक्कतों के बारे व उनके समाधान के लिए जल्द निर्णय हो सके। अमन टंडन ने केंद्र सरकार की तरह पंजाब में भी जीएसटी प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग।ताकि व्यापारियों को जीएसटी में कुछ राहत मिल सके।इस मौके राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने उनको विश्वास दिलवाया कि बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान से व्यापारियों की मीटिंग करा इन समस्याओं के हल के बारे में बात की जाएगी।ताकि व्यापारियों को भविष्य में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।इस अवसर पर अश्वनी महाजन,परवीन शर्मा,वीनू कांसल,अमन टंडन, रोहित लहर आदि उपस्थित थे ।