Saturday, May 10

तिवारी ने मोहाली व चंडीगढ़ के लिए ओपन एयर जिम्नेजियम के लिए 20 लाख रुपये की ग्रांट दी

मोहाली/ चंडीगढ़, (संजय मिका ) – श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मोहाली व चंडीगढ़ ओपन एयर जिम्नेजियम के लिए 20 लाख रुपये की ग्रांट दी है। सेक्टर-74 मोहाली में ओपन एयर जिम्नेशियम की इस शानदार सुविधा की शुरूआत के अवसर पर संबोधित करते हुए, तिवारी ने कहा कि इन आधुनिक उपकरणों से लोगों, खासकर युवाओं को आसान व निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग मिल सकेगी। उन्होंने सोलर लाइटिंग सिस्टम का भी उद्घाटन किया।
चंडीगढ़ में ये ओपन एयर जिम्नेजियम पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, सेक्टर 12, वार्ड नं 19 राम दरबार व धनास में स्थापित किए गए हैं। इस दौरान सांसद तिवारी ने हर किसी के लिए सेहत और शारिरिक फिटनेस की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ युवाओं को फिट रहने की जरूरत है, बल्कि बड़ों व वृद्धों को भी अच्छी सेहत कायम रखने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आरामदायक जीवन शैली के चलते लोग कई बीमारियों का शिकार बन जाते हैं, जिनसे रेगुलर तौर पर एक्सरसाइज के जरिए आसानी से बचा जा सकता है।
युवाओं से बातचीत में तिवारी ने कहा कि वे देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में जाएं, बेहतरीन कार्य करें और वह सब कुछ करें जो आप करना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहना जरूरी है। यहां तक की किसी नौकरी या सर्विस को ज्वाइन करने से पहले आपको मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट चाहिए होता है।
स्थानीय निवासियों द्वारा जिम्स के रूप में आधुनिक मशीनरी मुहैया करवाने के लिए सांसद तिवारी का धन्यवाद प्रकट किया गया। इन अवसरों पर अन्य के अलावा, तजेंद्र पाल सिंह प्रधान, चंद्रमुखी शर्मा, अमन स्लेच, जसप्रीत सिंह गिल पार्षद, एडवोकेट मुकेश मेहरा, सुरेंद्र बेदी, प्रो अजय कुमार भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com