- भगवंत मान सरकार हर फ्रंट पर हुई फेल,
लुधियाना (संजय मिका )- पटियाला में काली माता मंदिर पर हुए हमले को लेकर हिंदू संगठनों की एक प्रैस कांफ्रेंस चौड़ा बाजार में हुई।जिसमे जिसमें राष्ट्रीय हिंदू मंच, श्री मंदिर कमेटी पंजाब, शिवरात्रि महोत्सव कमेटी, हिंदू परिषद, महावीर मंदिर ट्रस्ट,युवक सेवक संघ आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस मौके राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब के प्रधान पवन शर्मा ने कहा कि
पंजाब में आतंकवाद फिर सिर उठाने लगा है तथा 1984 जैसे हालात फिर से पैदा होने लगे हैं। उन्होंने कहाकि पुलिस की उपस्थिति में सरेआम काली माता मंदिर की बेअदबी कर नंगी तलवारें लहराई गईं।जो कि बहुत निंदनीय है।वही कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा मां भगवती के लिए अपशब्द बोलें और मंदिर पर पथराव किया गया।लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी सब देखती गई।जब मंदिर पर पथराव हो गया तो भगवंत मान सरकार कुंभकर्णी नींद से जागी।पवन शर्मा ने कहा कि ये सब सोची समझी साजिश के तहत किया गया है।पंजाब में अब फिर हिंदुओ व उनके धर्म स्थानों को निशाना बनाया जा रहा है।जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील की है कि आतंकवाद फैलने से रोकने के लिये पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाये। शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रधान सुनील मेहरा,पवन लहर ने कहा किकुछ कट्टरपंथी लोगों द्वारा हिंदू आस्था का प्रतीक काली माता मंदिर पर हमला करने की घटना अत्यंत निंदनीय है। यह हिंदू-सिख भाईचारे में दरार डालने के इरादे से किया गया। उन्होंने कहा कि 1984 में भी हिंदुओं ने काफी संताप झेला है लेकिन अब अगर दोबारा पंजाब में उग्रवाद फैलाने की कोशिश की गई तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने भगवंत सरकार को अल्टीमेट देते हुए कहा कि पटियाला में काली माता मंदिर में हुए हमले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को कड़ी सजा दे अन्यथा हिंदू महापंचायत कर पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शन किए जायेंगे।जिसकी पूरी जिम्मेवारी भगवंत मान सरकार की होगी। प्रवीण शर्मा ने लोगों से शांति व आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की।इस अवसर पर पवन लहर,बलदेव कुमार,अमित गुप्ता,विजय कुमार,राजीव अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।