Saturday, May 10

पंजाब इंटक के प्रधान सरबजीत सिंह सरहाली द्वारा मजदूर दिवस पर किया गया समारोह का आयोजन !

लुधियाना (रिशव )  – पंजाब इंटक के उप प्रधान सर्वजीत सिंह सरहाली की अध्यक्षता में मजदूर दिवस पर इंडस्ट्रियल एरिया क्वालिटी चौक में एक समारोह का आयोजन किया गया ! इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर हल्का सेंट्रल के पूर्व विधायक सुरेंद्र डावर , राकेश पांडे , जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान अश्विनी शर्मा , जिला महिला कांग्रेस की प्रधान मनीषा कपूर , इंटक नेता गुरजीत सिंह जगपाल , दवेंद्र सिंह , पार्षद राजा घायल , नेहा चंडालिया उपस्थित हुए ! इस मौके हल्का सेंट्रल के पूर्व विधायक सुरेंद्र डावर ने कहा कि यह मजदूर दिवस शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण के लिए मनाया जाता है ! जिन शहीदों की बदौलत सारे भारतवर्ष में डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा संविधान में 8 घंटे की ड्यूटी का कानून बनाया गया है ! इस मौके पंजाब इंटक के उप प्रधान सर्वजीत सिंह सरहाली द्वारा आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को सिरोपा डालकर सम्मानित भी किया गया ! इस समारोह की समाप्ति पर लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया ! इस अवसर पर टीटू कैप्टन , राजकुमार हैप्पी , कुलदीप सिंह , विनय वर्मा , नवजोत सिंह , एडवोकेट अमित टंडन , एडवोकेट जे एस सरहाली, दिगंबर सिंह , जोगिंदर पाल मक्कड़ , राजेश रज्जा , सतिंदर् दुआ , जी एल वर्मा , बलदेव मौदगिल , हरपाल सिंह विर्क , बॉबी कुमार , गुलशन नागपाल , गुरमुख सिंह मिट्ठू , विक्रांत कुमार , भूपिंदर सिंह जोरा , एस के तिवारी , कमांडर धर्मचंद आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com