
- मंदिर पर हमला करना हिन्दू- सिख भाइचारे में दरार डालने की सोची समझी साजिश
लुधियाना (संजय मिंका ) पटियाला स्थित ऐतिहासिक प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर हुआ हमला बहुत ही कार्यतापूरण कार्यवाही है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है इन विचारों का प्रकट आज शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब राजस्थान कृष्ण शर्मा कार्यकारी पंजाब प्रधान संजीव देव इंडस्ट्रियल के पंजाब प्रधान बॉबी मित्तल संगठन मंत्री पंजाब चंद्र का लड़ा उपाध्यक्ष पंजाब मनीकुमार युवा पंजाब प्रधान जसवीर राजू जिला अध्यक्ष देवेंद्र भगरिया व्यापार सेना जिला प्रमुख गगन गगगी मजदूर सेना के राष्ट्रीय प्रधान नरेंद्र भारद्वाज ने संयुक्त रूप से रोष व्यक्त करते हुए किया इस अवसर पर उपरोक्त नेताओ ने कहा कि पटियाला में खालिस्तानी ताकते जिस तरह से पंजाब का माहौल खराब कर हिंदू समाज को डराने का प्रयास कर रही है वह किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता जहां कट्टरपंथियों के प्रति प्रशासन का रवैया भी निराशाजनक रहा वहीं प्रशासन ऐसे शरारती तत्व को अपने मंसूबों में कामयाब होने से रोकने में विफल रहा श्री काली माता मंदिर पर हमला करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है जो असामाजिक तत्व है पंजाब का माहौल खराब करने में कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं जिसे शिव सेना हिदुस्तान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी मंदिरों पर हमला हिंदू सिख भाईचारे में दरार डालने की एक सोची समझी साजिश है पंजाब में हिंदू सिख भाईचारा आपस में नाखून और मांस का रिश्ता कैसा है उसे तोड़ने की कोशिश या असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही है जिसको किसी भी सफल नहीं होने दिया जा सकता