Friday, May 9

शाह जी हूमनिटी सेवा फाउंडेशन की ओर से किया गया 21 हनुमान चालीसा का पाठ !

लुधियाना (संजय मिका )- शाह जी हूमनिटी सेवा फाउंडेशन की ओर से पुरानी माधोपुरी गली नंबर 4 में 21 हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन मनी शाह जी की अध्यक्षता में किया गया ! इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर हल्का सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी पधारे ! इस मौके अंशुल अग्रवाल और विशाल कालड़ा ने बताया कि यहां पर 21हनुमान चालीसा का पाठ मनी शाह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में किया गया और साथ ही यह पाठ इसलिए किया गया क्योंकि देश भर के लोगों ने करोना महामारी को बर्दाश्त किया है ! पिछले 2 साल सभी लोगों के लिए भयानक थे ! इस पाठ के माध्यम से हम बाला जी महाराज के चरणों में ऐसी भयानक करोना महामारी को मिटाने के लिए अरदास करते हैं ! इस अवसर पर अंशुल अग्रवाल , फतेह लाल अग्रवाल , रोहित अग्रवाल , विशाल कालड़ा , शेखर सेतिया , प्रभात कुमार , राजीव जैन , लविश जैन , अभिषेक सहगल , ईशान सुनेजा , सौरभ गुप्ता , शगुन सेतिया , मोंटू कुमार , अमित जैन , जितेंद्र सलूजा , प्रिंस शर्मा , राहुल नंदा , अमरजीत मेहरा आदि उपस्थित है !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com