Friday, May 9

अल्का लांबा पर दर्ज मामले के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने केजरीवाल का पुतला फूंका

  • सियासी बदलाखोरी के लिए पंजाब पुलिस का किया जा रहा गलत प्रयोग: योगेश हांडा

लुधियाना (संजय मिंका)-युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मोती नगर में ज़िला युवा कांग्रेस लुधियाना शहरी के महासचिव आकाश तिवारी की अगुवाई में कांग्रेसी नेता अल्का लांबा के ख़िलाफ़ पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला फूंका गया.इस अवसर पर ज़िला युवा कांग्रेस लुधियाना शहरी के अध्यक्ष योगेश हांडा विशेष तोर पर शामिल हुए.इस मौक़े पर योगेश हांडा ने कहा कि पंजाब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बैठे अरविंद केजरीवाल के हाथों की कठपुतली बन गई है.आप सुप्रीमो सियासी बदलाखोरी के लिए पंजाब पुलिस का गलत प्रयोग कर रहे है.अपने सियासी विरोधियों को चुप करवाने के लिए उन पर झूठे पर्चे दर्ज किए जा रहे है.पंजाब के लोग बेटियों का सम्मान करते है जबकि यह बाहरी लोग पंजाब की सभ्यता को नहीं समझ सकते.पंजाब पुलिस की ज़िम्मेवारी पंजाब के लोगों की रक्षा के लिए और पंजाब में अमन क़ानून क़ायम रखने के लिए है उन्होंने ने कहा कि पंजाब पुलिस का दुरुपयोग करके एक महिला पर की जा रही धक्केशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे.प्रदर्शनकारियों ने अल्का लांबा व कुमार विश्वास पर किए पर्चों को तुरन्त रद्द करने की मांग की.इस अवसर पर हल्का आत्म नगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल, सोनू कुमार,गौतम यादव,साहिल,राहुल कुमार अपने साथियों सहित उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com