- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया ठाकुर जी का गुणगान
लुधियाना (रिशव , गुलशन)-बसंत एवेन्यू में एक शाम सावरे के नाम उद्योगपति आकाश मल्होत्रा के निवास स्थान पर हुई जिसमे आशीर्वाद देने के लिए भईया जी महाराज विशेष तौर पर पधारे श्यमली मल्होत्रा आरजू मीत मल्होत्रा ने ज्योति प्रचंड की आनंद वोहरा बॉबी रोहतक अंजू मंजू संजना संदीपका रेनू धवन परिवार ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने भजन गाए,,,,, बरसाने में जायेगे,,,,, बृज के नद लाला,,,,,काली कमली वाला,,,,, लगन तुम से लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा,,,,पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी मल्होत्रा परिवार ने ठाकुर जी की आरती कर प्रशाद बांटा ।