Friday, May 9

नंदनी लेडीज क्लब द्वारा किया गया अंताक्षरी का आयोजन !

लुधियाना (संजय मिका )- साऊथ सिटी स्थित एफ टू रेस में नंदनी लेडीज क्लब द्वारा अंताक्षरी का आयोजन अंनू सेठ की अध्यक्षता में किया गया ! यह कार्यक्रम बैंस रिकॉर्ड और प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित किया गया ! इस कार्यक्रम में बैंस प्रोडक्शन के हरभजन सिंह बैंस और आर डी मन्नत द्वारा वैशाखी के पर्व पर गाना गया ! अंताक्षरी में पाँच टीमों ने भाग लिया ! इन टीमों के नाम है धुन , लैय , रिदम , सुर और ताल ! इसमें प्रथम स्थान पर धुन जिसमें प्रेम वर्मा , नेहा और विजेता , द्वितीय स्थान पर सुर टीम जिसमें रश्मि , बबीता और आकृति , तृतीय स्थान पर लैय टीम जिसमें अपर्णा , प्रियंका और इंदु , रिदम टीम जिसमें अनीता सूरी , प्रेम सेठी और सुनंदा , चौथे स्थान पर अंजू मल्होत्रा , शीखा और पूजा खन्ना विजेता रही ! इसमें सभी क्लब मेंबरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! इसके अलावा तंबोला गेम भी खेला गया ! इस मौके शील लिखानी , अमिता मल्होत्रा , संगीता गुप्ता , ओमा पुरी , उर्मिल सूद , रचना चावला , मंजू सेठ , शीतल सूद , सुनीता जगोता और पूर्व अध्यक्ष अरुणा महिंद्रा उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com