Friday, May 9

लुधियाना गिल रोड पर आईबेंट एनर्जी का खुला पहला शोरूम; एक ही छत के नीचे ग्राहकों को मिलेंगे कई सारी रेंज में ई;व्हीकल

लुधियाना (विशाल, रिशव ) पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए बैटरी संचालित वाहनों की मांग दिन पर दिन बढ़ रही है, जिसे लेकर लुधियाना के गिल रोड पर आईबेंट एनर्जी के पहले शोरूम का आज वैशाखी, भगवान महावीर जयंती और डॉ बी.आर अंबेडकर के जन्मदिवस शुभ अवसर हवन यज्ञ के बाद उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लुधियाना ट्रैक्टर पार्ट्स एंड ट्रेंड्स एसोसिएशन के प्रधान विजय दादू और ईस्टमैन ग्रुप के प्रमुख विनय सिंगल खास तौर पर पहुंच, जिनका आईबेंट एनर्जी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव जैन और उनकी पत्नी रंजना जैन द्वारा स्वागत किया गया।पत्रकारों से बातचीत में शिव जैन ने बताया कि शोरूम में ग्राहकों को कई तरह की रेंज में बैटरी संचालित दो पहिया वाहन मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और प्रदूषण की समस्या से ई-व्हीकल ही लोग को राहत दिला सकते हैं। उनके यहां कई तरह की रेंज में ई-व्हीकल उपलब्ध है, जिनकी कीमत 65,000 से शुरू होती है और आने वाले कुछ ही दिनों में फाइनेंस की बेहतर सुविधा भी मिलेगी। लोग 2-3 सालों में आसान किस्तों से पैसे देकर इन वाहनों को खरीद सकेंगे।इस दौरान शोरूम ओपनिंग के पहले दिन ही ग्राहकों में बहुत उत्साह देखने को मिला और लोग वाहनों की जानकारी हासिल करते हुए नजर आए। इस अवसर पर अन्य के अलावा, आईबेंट एनर्जी प्लांट हेड मोहित शर्मा,नेहा जैन,इशिता जैन,विक्रम जिंदल सीए,अंकित दादू और सचिन गुप्ता, आदि भी मौजूद रहे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com