- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया बाबा जी का गुणगान
लुधियाना (रिशव, मदनलाल) अग्रवाल परिवार ने बाबा बालक नाथ की विशाल चौंकी सेक्टर 32 चंडीगढ़ रोड करवाई जिसमे सावित्री देवी ने पूजन करवाया दविंदर अग्रवाल किरण रितेश रितिका अक्षय मेघा राजेश गर्ग सुषमा ओम प्रकाश अनिल गोयल मिंटा प्रवीण नंद लाल सुमन अशोक आंचल डिम्पी गिनी राजेश पूजा राजीव मीना मां वैष्णो देवी धाम से नीरज जैन सोनू सिंगला संजीव जैन नीलम दत्ता रितु सब्रवाल मोंगा परिवार ने मस्तक झुकाया,,,,धार्मिक गायक कुमार संजीव ने बाबा जी का गुणगान किया ,,,, ॐ सिधाए नमः,,, जोगी तेरीया तू जाने,,,, इक जोगी आया नी,,,, रोट बनाया श्रद्धा दे नाल,,,, बाबा जी तेरी फुल कृपा पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी अग्रवाल परिवार ने बाबा जी की आरती कर रोट प्रशाद बांटा