- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (रिशव, गुलशन)-नवरात्रो के शुभ अवसर पर गुप्ता परिवार ने अपने निवास स्थान पर माँ की पावन ज्योति का प्रकाश किया श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड निवास स्थान पर पवित्र सुषमा दीपक पूजा अरुण रितु संजीव अल्का राजेश मोनिका ने पूजन करवाया हैप्पी जिंदल श्री लक्ष्मी नारायण सेवा दल की और से माँ को चुनरी अर्पण की गई प्रिंस महक तन्वी गौरव अभि पराग गमन ध्रुव मंथन माणिक अनिल अग्रवाल ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने ,,, मां की धुन में रहता हु ,,,,चलो बुलावा आया है,,,,, आए तेरे नरात्रे दातिए,,,,,शंकर ने डमरू बजाया पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी परिवार ने मिल कर मां की आरती की महंत विपन शर्मा ने संगत को प्रशाद बांटा ।