- भ्रष्टाचार रोकने के लिए व्यापार मंडल जल्द बनाएगा हॉकी ब्रिगेड:जगमोहन शर्मा
लुधियाना (संजय मिका,राजीव)-पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल लुधियाना यूनिट की ओर से प्रधान अरविंदर सिंह मक्कड़,चेयरमैन पवन लहर की अध्यक्षता में एक विशेष मीटिंग का आयोजन अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट सिविल लाइंस में किया गया। मीटिंग में व्यापारी तथा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पधाधिकारियो ने आपने आपने सुझाव दिए।मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधान अरविंद्र सिंह मक्कड़ ने कहा कि आज पंजाब में व्यापारी बड़ा मुश्किल दौर से गुजर रहा है।आज पंजाब में व्यापार को बचाने का समय आ गया है यहां एक तरफ व्यापारियों द्वारा कॉम्प्लिकेटेड जी एस टीम को हटाने की मांग की जा रही है।वही दूसरी ओर पंजाब में अफसरशाही राज ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है।पंजाब में सरकार सरकार जरूर बदल गई है।परंतु सरकारी तंत्र तथा सरकारी प्रशासन में कोई अंतर नहीं आ रहा।आज भी अफसरशाही राज कायम है।अफसरशाही राज से छुटकारा पाने के लिए व्यापारियों ने एकजुट होने का फैसला किया है। राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा पंजाब में आम आदमी की सरकार आने से हालात बदल गए हैं। क्यों की पिछली सभी सरकारों ने व्यापारियों से सिर्फ वायदे किए। परंतु उन वायदों को अमली जामा नही पहनाया।जिस कारण व्यापारियों ने उनको सता से बाहर किया।करोना काल में पंजाब के व्यापारियों का 3लाख करोड का नुकसान हुआ जिसकी अभी तक पूर्ति नहीं हुई।कांग्रेस राज्य में बिजली संकट के कारण पंजाब का साठ हजार उद्योग बाहर चला गया पंजाब का 50% उद्योग बंद हो गया।अब पंजाब में भगवंत मान की सरकार आई जिन्होंने बहुत सी गारंटी दी। परंतु किसी भी गारंटी का व्यापारियों को कोई फायदा नहीं हुआ।वही सरकार ने जो 300 यूनिट फ्री देने का वादा किया था उसको भी एक साल के लिए पेंडिंग कर दिया गया।जगमोहन शर्मा ने कहा आज भ्रष्ट अफसरशाही के कारण व्यापारी बहुत दुखी है।जिसके कारण 1996 जैसे हालात पैदा हो रही है जब इनकम टेक्स के कारण सभी व्यापारी सड़कों पर आए थे और भ्रष्ट अफसरशाही पर नकेल कसी गई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से हॉकी ब्रिगेड मनाई जाएगी जो भ्रष्ट अफसरशाही लोगों का नंगा सच सरकार के आगे पेश करेगी।चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए व्हाट्सअप पर एक नंबर तो जारी किया है। परंतु यहां तो रग-रग में भ्रष्टाचार बसा हुआ है ।केवल नंबर जारी करने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता ।भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार को जमीनी स्तर पर उतरना होगा।विनीत हांडा ने कहा कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल को भगवंत मान की आप सरकार पर बहुत उम्मीदें हैं। उन्हें पूरा विश्वास है आप सरकार व्यापारियों की मांगों को जल्द पूरा करेगी। होजरी व्यापारी पवन मल्होत्रा, राकेश बोहरा रमेश महाजन ने कहा कि लुधियाना हौजरी का गढ़ है परंतु आज हौजरी उद्योग बड़े संकट से गुजर रहा है।भगवंत मान सरकार को चाहिए कि वो हौजरी उद्योग के लिए कोई राहत पैकेज की घोषणा करे।अंकुश अग्रवाल व जसवंत सिंह विरदी ने कहा कि पंजाब का उद्योग पहले ही वेंटिलेटर पर है।आज पंजाब का उद्योग बिजली संकट के कारण बंदी की कगार पर पहुंच गया है भगवंत मान सरकार को चाहिए कि पंजाब के उद्योग को बचाने के लिए अघोषित बिजली के कटो को जल्द बंद करें। और लोगों को लोगों से किए हुए 300 फ्री यूनिट बिजली के वायदे को जल्दी पूरा करें।इस मौके डिप्टी कपूर,रवि धवन,विमल कुमार,संजीव कुंद्रा,अंकुश गुप्ता,अमित गुप्ता,विजय कपूर,आदि मौजूद रहे।