Friday, March 14

2 और 3 अप्रैल को होगा यू एन्ड आई फैशन वीक, सीजन-4

  • देशभर से कई सेलिब्रिटी डिजाइनर्स आकर्षक कलेक्शंस के साथ पहुंचेंगे

लुधियाना (विशाल, रिशव )- यू एंड आई एक बार फिर से एक शानदार और लग्जरी इवेंट यू एन्ड आई दो दिवसीय फैशन वीक, सीजन-4 लेकर आया है।जो की लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित किंग्सविले रिजॉर्ट में 2 और 3 अप्रैल को होने जा रहा है।इस दो दिवसीय फैशन वीक का उद्घाटन पदमश्री रजनी बेक्टर द्वारा और उनके साथ कई दिल्ली व लुधियाना से प्रमुख हस्तियां करेगी।इस दौरान देशभर से कई सेलिब्रिटी डिजाइनर्स, जैसे जयपुर से रोहित कमरा, नई दिल्ली से जॉय मित्रा और राजदीप रानावत, नई दिल्ली से मार्क्स एंड स्पेंसर, लुधियाना से अनु गुगलानी, लुधियाना से आईआईएफटी अपनी अलग-अलग तरह की आकर्षक कलेक्शंस प्रोफेशनल मॉडल्स के साथ रैंप पर पेश करेंगे।इसके अलावा दो आने वाले डिजाइनर्स नई दिल्ली से वेदिका सोनी, रुद्राक्ष और वसुधा वैद को भी लॉन्च कर रहे हैं।फैशन वीक शो पावर्ड बाय मार्क्स एंड स्पेंसर है।खास तौर पर फैशन वीक में ज्वैलरी जगन नाथ रामसहाय एंड संज द्वारा पेश की जाएगी।खास तौर पर आईआईएफटी इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स द्वारा अपनी कलेक्शन पेश की जाएगी।इसी तरह लुधियाना के फेमस मेकअप आर्टिस्ट ग्रेस सैलून द्वारा मॉडल्स का मेकअप किया जाएगा।इसी तरह राइज टू फेम प्रोडक्शनस द्वारा फोटोग्राफी और प्रोडक्शन के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है।इसी तरह बाबा दीवान गुड लिविंग इंडिया,ब्लेंडर्स प्राईड  और मॉन्सटर एनर्जी ड्रिंक भी सहयोग कर रहा है।इस इवेंट को पूरी तरह से यू एन्ड आई के इंटरनेशनल के फाउंडर एवं डायरेक्टर राहुल पासी द्वारा अपनी मेहनती टीम के साथ आयोजित किया जा रहा है।जबकि इस इवेंट की सफलता के लिए लुधियाना से  यू एंड आई के सलाहकार बोर्ड के गीता नागरथ और सनम मेहरा द्वारा कहा की यह इवेंट करवाने का यह मकसद है सबको एक साथ एक प्लेटफार्म पर लेकर आए।ताकि हर कोई अपने आप को आगे लेकर आ सके।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com