Saturday, May 10

सांसद तिवारी ने रेलमंत्री को लिखा पत्र; गांव बसियाला व बकापुर से निकलती रेलवे क्रॉसिंग को बंद ना करने की अपील

गढ़शंकर, लुधियाना (रिशव )  – श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नवांशहर-जैजों रेल लिंक पर पड़ते गांवों बसियाला व बकापुर से निकलती रेलवे क्रॉसिंग नंबर सी-62 को बंद न किए जाने की अपील की है। इस क्रम में, गांवों बसियाला, बकापुर गुरू, रसूलपुर, देनोवल कलां व चोहड़ा की पंचायतों से प्राप्त हुए पत्र के आधार पर सांसद ने रेल मंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि नवांशहर-जैजों को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर 41-42 किलोमीटर के दायरे पर गांवों बसियाला व बकापुर से निकलती रेलवे क्रॉसिंग नंबर सी-62 को बंद न किया जाए। जिनके मुताबिक इस रेलवे क्रासिंग को रोजाना बड़ी संख्या में यात्री व स्कूल बसों, ट्रेक्टर-ट्रालियों व अन्य यात्री वाहनों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, बकापुर गांव की पंचायती जमीन व गांव के अन्य लोगों की जगह क्रासिंग की दूसरी तरफ स्थित है।
इसी तरह, सबसे नजदीक रेलवे क्रासिंग मुबारकपुर पर बहुत छोटी सड़क है, जो स्कूली बसों व बड़ी ट्रालियों के लिए खतरा बन सकती है और वे पलट सकते हैं। जबकि रेलवे क्रासिंग नंबर सी-62 मुख्य मार्ग के साथ लिंक रोड को जोड़ती है और यह बहुत महत्वपूर्ण है। जिसके चलते, उन्होंने रेल मंत्री से रेलवे क्रासिंग नहीं बंद करने की अपील की है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com