लुधियाना (विशाल, रिशव )- स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया ।इस वैक्सीनेशन कैंप में 12 से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही कक्षा नौवीं से बाहरवीं के बच्चों को द्वितीय टीकाकरण की भी डोज़ दी गई। सभी बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकीय कमेटी का इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करने लिए धन्यवाद किया। स्कूल की कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कैंप को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने साथ ही सभी बच्चों को अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखने के लिए एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल कार्यकारिणी समिति के डायरेक्टर श्री मनदीप सिंह वालिया जी, श्रीमती कमलप्रीत कौर जी एवं प्रिंसिपल श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने वैक्सीनेशन कैंप में आए हुए सभी बच्चों की खूब हौसला अफजा़ई की।
Next Article अन्न दान महादान – विधायक मदन लाल बग्गा