Saturday, May 10

अन्न दान महादान – विधायक मदन लाल बग्गा

लुधियाना (संजय मिका )- जय मां चिंतपूर्णी सेवा सोसायटी की ओर से जोधेवाल बस्ती चौक स्थित यामाहा मोटर में कुलभूषण गोयल व विनय गोयल की अध्यक्षता में राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया ! इसमें 21 महिलाओं को राशन दिया गया ! इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक मदन लाल बग्गा , सरदार दलजीत सिंह गरेवाल भोला , कांग्रेसी नेता डिंपल राणा , समाज सेवक गोल्डी सब्बरवाल , जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी शर्मा , हरविंदर हैप्पी , पवन दीवान , राजीव सग्गड़ , विजय मनचंदा , मोती भनोट , रिंकू चड्ढा , अलका मल्होत्रा पहुंचे ! इस मौके विधायक मदन लाल बग्गा ने कहा कि यह समाज सेवा के कार्य आप जैसी संस्थाओं के द्वारा करना ही एक प्रशंसादायक काम है ! ऐसे कामों में हरेक आदमी को अपना सहयोग देना चाहिए !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com