- विधायक कुलवंत सिद्धू से मिले व्यापारी; बताई समस्याएं
लुधियाना (विशाल, राजीव)- घंटाघर चौक दुकानदार एसोसिएशन की ओर से प्रधान बिट्टू गुंबर द्वारा आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू से मुलाकात की गई। जिन्होंने इस दौरान उन्हें व्यापारियों को पेश आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।बिट्टू गुंबर ने बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से व्यापारी वर्ग बहुत खुश है और उन्हें पार्टी की नीतियों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को आमतौर पर कई मूलभूत सुविधाओं व ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर पहले डीजल से चलने वाले ऑटो और अब बैटरी वाली ऑटो ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण बनते हैं। लुधियाना में ही एक लाख से ऊपर बैटरी वाली ऑटो है और माता रानी चौक से लेकर जगराओं पुल तक एक वक्त में 25000 के लगभग बैटरी ऑटो चलते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक की समस्या के साथ-साथ सड़कों की पूरी हालत है भी उनकी परेशानी का कारण है। जिस पर विधायक सिद्धू ने उन्हें भरोसा दिया कि सरकार द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के मद्देनजर इस संबंध में कोई हल निकाला जाएगा।इस अवसर पर सर्व सहयोग एनजीओ से नंदिनी गुप्ता,राम चन्द्र बंगाली, युवा नेता अमन चौधरी, राजू गुम्बर,सरदार जेथेदार दविंदर सिंह ने मिलकर विधायक सिद्धू का किया सन्मान।