
लुधियाना (विशाल, मदनलाल गुगलानी)- पंचकुला में सनसिटी परिक्रमा सेक्टर 20 में रहने वाली मशहूर ऐक्टर और मॉडल शालू गुप्ता को जो आजकल कलर टी वी पर नए सीरीयल स्वर्ण घर में रोल कर रही है को जलसा इवेंट्स और आईजेडी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा दुबई में 18 मार्च को ऐल ममजर पार्क में आयोजित होली समारोह में सम्मानित किया गया। शालू ने फ़ैशन इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब अपने आपको ऐक्टिंग में भी शामिल कर लिया है उन्होंने कलर टीवी. जी पंजाबी , पीटीसी टीवी पर कई सीरीयल में रोल किए हैं। इस समारोह में दुबई में रहने वाले भारतीयों के अलावा पाकिस्तान और बांग्ला देश के लोग भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर होली का त्योहार मनाया और डान्स किया। शालू ने सभी उपस्थित लोगों का और आयोजनकर्ता का धन्यवाद किया और बताया की दुबई में वो पहली बार आयी है और यह बहुत ही खूबसूरत देश है। यहाँ पर सभी चाहे वो पाकिस्तानी हो या भारतीय सब एक दूसरे की इज्जत करते है और प्यार से बात करते है। उन्होंने बताया कि यहाँ पर सब से अच्छी बात यह लगी की यहाँ सभी लोग रूल और रेग्युलेशन को फ़ॉलो करते है। दुबई बहुत ही सुन्दर देश है और मैं यहाँ बार बार आना चाहूँगी।