Friday, May 9

आरजेपीएल रशम क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल आज

  • फाइनल मुकाबला रविवार को 3.30 बजे खेला जाएगा

लुधियाना (विशाल, रिशव )- आरजेपीएल रशम क्रिकेट लीग 3 के क्वार्टर फाइनल गवर्नमेंट कालेज फार ब्वायज मैदान 25 मार्च दिन शुक्रवार को खेले जाएंगे। वीरवार को सभी टीमों के लिए रेस्ट का दिन रखा गया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुक्रवार को प्रात 8 बजे खेले जाएंगे। इस संबंधी एक मीटिंग जैन अग्रवाल वेल्फेयर सोसायटी के प्रमुख मनमोहन जैन व दिनेश गोयल की अगुवाई में हुई। इस अवसर पर जानकारी देते मनमोहन जैन व दिनेश गोयल ने बताया कि पहले क्वार्टर फाइनल वीरवार को तय हुए थे, लेेकिन किसी कारणवंश इसको एक दिन के लिए आगे बढ़ाया गया। शुक्रवार से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, वहीं रविवार को फाइनल मुकाबला 3:30 बजे गवर्नमेंट कालेज फार ब्वायज के मैदान में खेला जाएगा। समारोह में लुधियाना हाइटस के कमल चेतली, हर्ष चेतली, जितेंद्र जैन रशम व रमन टेक्सटाइल से विशेष मेहमान आकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com