Saturday, May 10

हंबड़ा रोड स्थित गोविंद गोधाम की ओर से किया गया श्री राधा कृष्ण जी की पालकी यात्रा का आयोजन !

लुधियाना (संजय मिका )- हंबड़ा रोड स्थित गोविंद गोधाम में श्री राधा कृष्ण जी की पालकी यात्रा का आयोजन किया गया ! सबसे पहले ठाकुर जी के ध्वज पूजन की सेवा दीपक पाल , श्रीमती राखी , युधिस्टर मेर , सीमा मेर , परिवार द्वारा 56 भोग फूल माला अर्पण कर पूजा करवाई गई ! इस पालकी यात्रा का शुभारंभ महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन के साथ किया गया ! आज की पालकी की सेवा भूषण लाल सिकरी , जनक रानी सिकरी , पंकज कुमार , श्रीमती गिन्नी सिकरी , बेबी काव्या , धीरज कुमार , श्रीमती रजनी सिकरी द्वारा ली गई ! इस मौके पर सुंदरदास धमिजा , अशोक धवन , मोहन परुथी , प्रमोद दीवान , सोनी वालिया , जगतपुरी चौकी इंचार्ज चांद अहिर , दीपक ढल्ल , हरप्रीत काहलो , एस डी ओ जगजीत सिंह जवंदा , सुप्रीडेंट जसविंदर सिंह , जे ई मुखविंदर सिंह , सुखजीत सिंह , गलाडा एसडीओ हरशमिंदर सिंह , निर्भय सिंह शंकर , अमनदीप कौर , करमजीत सिंह , सतविंदर सिंह , ऐक्सिएेन जसकरण सिंह , अमित बंसल , वी के मित्तल , के एल अरोड़ा , आशीष वैद , देवेंद्र विज , हिंदू सिख एकता नामधारी सेवक गोविंद गोधाम आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com