लुधियाना (विशाल, रिशव )- पंजाब की पावन धरती पे शहर लुधियाना में हमारे सनातन धर्म , वैदिक संस्कृति, ओर ज्योतिष के प्रचार , प्रसार के लिए एस्ट्रो वेदांग का शुभ आरंभ किया जा रहा है , जिस मोके सिर्फ भारत वर्ष के ही नही बल्कि भारत के बाहर से आये ज्योतिषाचार्य को अचीवर एवम आइकॉन अवार्ड 2022 से सन्मानित किया जाएगा ।वेदांग की फाउंडर आचार्य साक्षी भार्गव ने बताया कि 27 मार्च को होटल जेड ग्रैंड में ज्योतिष सम्मेलन में विश्व विख्यात आध्यात्मिक चिंतक सुरेश श्रीमाली, लाल किताब विशेषज्ञ जी डी वशिष्ठ, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभेश शर्मन, अब तक 205 से अधिक सर्वाधिक सटीक भविष्यवाणी करने वाले विश्व विख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ अनीष व्यास, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर डॉ अनिल मित्रा, डॉक्टर शेफाली गर्ग, श्वेता गुलाटी फ्यूचर पॉइंट के अरुण बंसल प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य वाई राखी , उतरा खंड यूनिवर्सिटी से रमेश सेमवाल , मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। गुरुदेव सुरेश श्रीमाली विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी , मुख्य मेहमान के तौर पे शामिल होंगे ।इस के इलावा गुरुदेव श्री जी डी वशिष्ठ ( लाल किताब फेम ) भी विशेष रूप से शामिल हो रहे है ।सम्मेलन में देवव्रत देवी महाराज आशीर्वचन देंगे। इस सम्मेलन में देश और विदेश के 200 ज्योतिषाचार्य टैरो कार्ड रीडर वास्तु विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे। सम्मेलन में शामिल होने वाले विद्वान ज्योतिषियों को उनकी योग्यता के अनुसार उपाधि मोमेंटो सर्टिफिकेट एवं स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलने वाले इस सम्मेलन में भारत के भविष्य को लेकर चर्चा की जाएगी आने वाली कठिनाइयों और समस्या पर भी चर्चा की जाएगी।इस का ऐलान आज होटल ग्रेंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी भार्गव ने किया , आज की कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल फाउंडेशन से डॉ अनिल मित्रा, पंडित राजन शर्मा ,राजेश कुमार ,आसियन एस्ट्रोलॉजर लुधियाना महिला विंग की प्रधान वरिंदर कौर इतियादी शामिल हुए ।
Previous Articleਲੁਧਿਆਣਾ(ਦਿਹਾਤੀ) ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ਹੀਦੀ ਦਿਵਸ ਸਾਈਕਲ ਰੈਲੀ ਭਲਕੇ