Saturday, May 10

श्री सिद्धनाथ सेवा मंडल की ओर से किया गया 18 वी विशाल चौकी का आयोजन

लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)- श्री सिद्धनाथ सेवा मंडल की ओर से बाबा बालक नाथ जी की 18 वी विशाल चौकी और विशाल भंडारे का आयोजन मुख्य सेवादार भगत संजीव गोगना की अध्यक्षता में न्यू माधोपुरी गली नंबर 4 में किया गया ! इस चौकी का शुभारंभ तेरी सिद्ध सेवा मंडल के सभी सदस्यों द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना के साथ किया गया !इस चौकी में बाबा जी के भजनों का गुणगान मास्टर बिहारी लाल जी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ भजन मंडली नंगल टाउनशिप , अश्वनी वर्मा एंड पार्टी और राजू वर्मा एंड पार्टी द्वारा किया गया ! इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर भाजपा नेता मुकेश गौतम , राम भक्त हनुमान मंदिर के प्रधान पहुंचे ! आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को मुख्य सेवादार भगत संजीव गोगना द्वारा सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर श्री सिद्ध सेवा मंडल के सदस्य राजेश सुखीजा , कमलजीत गोगना , सुरजीत गोगना , अश्विनी कुमार बॉबी , सरबजीत गोगना , नवीन बजाज , रविंद्र मल्होत्रा गग्गू , विक्की चौधरी , रंगेश गौतम , सुरेंद्र कुमार वर्मा , विक्रमजीत कंडा , संजय अरोड़ा सोनू , गौरव ठाकुर , अनिल कपूर , पुनीत लूथरा , अरुण कपलिश , संजीव कुमार , इंद्रजीत अरोड़ा , दीपक कुमार , अमित कुंदरा , बलजिंदर सिंह बॉबी , सन्नी शर्मा , लव मेहता , अजय कुंदल , बलजिंदर गोगना बब्बू , सुरेंद्र कुमार फौजी , परमजीत सेठी , शीरेश कुमार , बिल्ला , सुरेश कुमार शिंदी , सोनू वर्मा , तेजपाल वर्मा , उमा शंकर , कुणाल मल्होत्रा , शंकर वर्मा , राजवीर गोगना , संगम कुमार , रोशन लाल शर्मा , अंकुश शर्मा , दविंदर गोगना , करण गोगना , यश वर्मा , सुरेश कुमार , योगेश खुल्लर , कृष चौहान , जौनीश चौधरी , काका बजाज आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com