Saturday, May 10

मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी व दुर्गा माता मंदिर प्रेम नगर की ओर से किया गया बाबा जी की झंडे फेरी का आयोजन

लुधियाना (संजय मिका)- मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी व दुर्गा माता मंदिर प्रेमनगर घुमार मंडी की ओर से बाबा जी के 60 वे पैदल यात्रा के उपलक्ष में झंडे की फेरी का आयोजन किया गया ! यह झंडा फेरी बाबा बालक नाथ मंदिर प्रेमनगर घुमार मंडी से शुरू होकर शहर की परिक्रमा करते हुए शिवपुरी स्थित कनवल बेकरी के सतिन्द्र वर्मा बॉबी के दुकान पर पहुंची ! यहां पहुंचने पर शहर के प्रसिद्ध सिंगर द्वारा बाबा जी के भजनों का गुणगान किया गया ! इस मौके स्टेज की सेवा सुरेंद्र वावा ने संभाली ! इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर महादेव सेवा क्लब से साहिल खुराना , दीपनगर से गौरव स्याल , समाज सेवक जे के डावर , दिनेश जैन चौधरी , पार्षद अनिल पारती , वरूण मल्होत्रा पहुंचे ! आए हुए सभी मेहमानों का सतिनद्र वर्मा बॉबी द्वारा सम्मान किया गया ! इस मौके पर लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया ! इस अवसर पर नरेश कुमार , मास्टर ऑन , मास्टर वासु , काला सहगल , मनोज करवल , संदीप कुमार , अशोक मल्होत्रा , बिल्ला जी , सतिंद्र वर्मा , शिव कुमार , सुनील वर्मा , परमजीत पम्मा , गौरव कुमार , चिंटू कुमार , हनी सहगल , चिन्ना सहगल , ललित कुमार , मणि कुमार , जसवीर सिंह , मनोज जयसवाल , रिंकू कुमार , बबलू कुमार , बंकू कुमार , हनी कुमार , राज कुमार गोगना , सूरज प्रकाश वर्मा , मन्नत वर्मा , दीपांश वर्मा , रेथम वर्मा , हर्ष वर्मा , संजय करवल , बृजेश वर्मा , महेंद्र सिंह , नीतीश कुमार , गौरव स्याल , राजन कपूर आदि उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com