Saturday, May 10

अनिल ठाकुर बने अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा पंजाब के उपाध्यक्ष

  • क्षत्रीय समाज का देश की तरक्की में अहम योगदान : डिंपल राणा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा पंजाब की विशेष बैठक पंजाब इकाई अध्यक्ष डिंपल राणा की अध्यक्षता में स्थानीय सर्कट हाउस में आयोजित हुई । संगठन में विस्तार करते हुए समूह सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनिल ठाकुर को अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा पंजाब का उपाध्यक्ष, संत सिह राणा को महासचिव, प्रवीण राणा को सचिव नियुक्ति किया। डिंपल राणा ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र सौंप कर निस्वार्थ भाव से देश व समाज सेवा करने की शपथ दिलाई । अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा पंजाब व महाराणा प्रताप राजपूत सभा की तरफ से समय-समय पर किए जाने वाले समाज सेवा के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार  3 अप्रैल,2022 को स्थानीय ढोलेवाल चौंक के समीप स्थित महाराणा प्रताप पार्क मेें खूनदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। क्षत्रीय समाज के गौरवमय इतिहास से अवगत करवाते हुए डिंपल राणा ने कहा कि देश की एकता अंखडता की रक्षा व देश की तरक्की में क्षतीय समाज के हमेशा अहम योगदान रहा है। चाहे आजादी से पूर्व का समय हो या फिर आजादी के बाद 1962,1965 व 1971 का युद्ध हो हर समय में क्षत्रीय समाज ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। इस अवसर पर राकेश मिन्हास,राणा रणजीत सिंह,डी.डी राणा,अमरेन्द्र गोविन्द राव,रविन्द्र पठानिया,कमल डडवाल,सोनी राणा,गौतम पुंडीर, प्रिंस राणा,आशू राणा, के.पी सिंह, एस.के सिंह ठाकुर, गुरनाम सिंह,चंचल ठाकुर,सतपाल चौहान, रण सिंह चौहान,परमिन्द्र सिंह पठानिया,लवली राजपूत,मिंटू राणा,जसविन्द्र राणा,विभू ठाकुर,नवदीप ठाकुर, बिट्टू राणा, पिंकी राणा,नरेश ठाकुर,साहिल राणा,तेजिन्द्र चहल,दलीप कोच,कुलदीप शर्मा,नवनीश मल्हौत्रा सहित अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com