Saturday, May 10

श्री गोविंद गोधाम में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

लुधियाना (संजय मिका,राजीव) हंवड़ा रोड स्थित श्री गोविंद गोधाम में होली का त्यौहार ठाकुर जी की मंगला आरती के साथ श्री राधा कृष्ण जी के माथे पर गुलाल ब्रज तिलक लगाकर सुंदर दास धमीजा और अशोक धवन द्वारा होली उत्सव की शुरुआत की ! इस मौके श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के भजन गायक अश्विनी ग्रोवर , संदीप लांबा , दीपक शर्मा , आशु कुमार , बृजमोहन ढींगरा , प्रिसं छाबड़ा , कपिल शर्मा , पंडित राज शर्मा द्वारा संकीर्तन कर भक्तों को भक्ति के रंग में रंग दिया ! इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक मदन लाल बग्गा , पार्षद ममता आशु , जिला कांग्रेस कमेटी शहरी की प्रधान मनीषा कपूर भाजपा के जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल , भाजपा नेता सुभाष डावर , सब डिवीजन फिल्लौर अमरिंदर सिंह मल्ली , अतुल कपूर , एस एच ओ विटन कुमार , पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह मल्ली , गोपाल स्वीट के मनजिंदर सिंह , श्रमण जैन स्वीट्स के विपन जैन , विकास गोयल विक्की , संजय जैन बरनाला , राज अरोड़ा , वरिंदर शर्मा बाँबी , राजेश जैन बाँबी , एक्साइज के रेनू बाला , अश्वनी कुमार , बिट्टू गुम्बर , गोल्डी सभरवाल , पार्षद लाला सुरेंद्र अटवाल , मार्केट कमेटी के दर्शन लाल ववेजा उपस्थित हुए ! इन आए हुए सभी मुख्य मेहमानों श्री गोविंद गोधाम के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर अशोक धवन , अनिल अग्रवाल , संजय जैन , सोनी वालिया , मनोज टांडा , अश्विनी जैन द्वारा पर ब्रिज गुलाल तिलक श्रद्धालुओं के माथे पर लगाई ! इस अवसर पर गोविंद गोधाम के मोहन परूथी , प्रमोद दीवान , बसंत कुमार , सुभाष जिंदल , अनूप सग्गड़ , सोनी वालिया आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com