Saturday, May 10

नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऐसी एग्जिबिशन जरूरी:हरकेश मित्तल

लुधियाना (अरुण जैन, राजीव)- चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग की ओर से प्रधान सरदार उपकार सिंह आहूजा की अध्यक्षता में मैकऑटो एक्सपो 2022 का आयोजन लुधियाना एग्जिबिशन सैंटर नजदीक रेड मेंगो,जी. टी रोड साहनेवाल में किया गया।मैकऑटो एक्सपो 2022 में नई तकनीत की मशीनरी देखने के लिए लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल ने अपनी टीम के साथ साथ भाग लिया।वहां पहुंचने पर उनको ऑटोमैटिक मशीन की पूरी जानकारी दी गई और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके हरकेश मित्तल ने कहा कि ऐसी एग्जिबिशन लगने से भविष्य में नई तकनीक की जानकारी प्राप्त होती है।जिससे राज्य तरक्की की राह की ओर अग्रसर होता है।इस अवसर पर अमित गोयल,राजीव मित्तल,अशीष जैन,नवीन आनंद,विशु मित्तल,अमित भांबी,दीपक अग्रवाल,नरेंद्र गुप्ता, जी एस ढिल्लो आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com