- हवन यज्ञ व 1028 वीं विशाल संध्या चौंकी आयोजित
लुधियाना (संजय मिका )- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम शंकराचार्य नगर(हैबोवाल कलां) प्राँगन में श्रंखलाबद्ध हवन यज्ञ व 1028 वीं विशाल संध्या चौंकी का आयोजन किया गया।हवन यज्ञ में नरिंदर नंदू व सौभागयशाली विशाल गुप्ता परिवार द्वारा पूर्णाआहुति दी गई व विश्व कल्याण की प्रार्थना की।संध्या चौंकी का आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया।मंगलवार मंदिर में संध्या चौंकी के अवसर पर प्रसिद्व भजन गायक भाई राजू मान एंड पार्टी ने अपने भजनों के माध्यम से श्री बालाजी महाराज जी के पवित्र दरबार में हाजिरी लगाई।प्रातः मंदिर में भंडारे की सेवा विशाल गुप्ता परिवार द्वारा की गई व् संध्या चौंकी पर भंडारे का प्रबंध मंदिर कमेटी की तरफ से किया गया। संध्या चौंकी के अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि 18 मार्च को मंदिर प्रांगण में होली के रंग ठाकुर जी के संग थीम पर पुष्प होली खेली जाएगी व् संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी भक्त ठाकुर जी की भक्ति प्रेम में ऐसा खोएंगे कि उन्हें यही मंदिर में वृन्दावन की अनुभूति होगी। इस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि भक्तों के भक्ति प्रेम के वश में भगवान है और यही भक्ति प्रेम भावना होली के दिन मंदिर में देखने को मिलेगी जिसमें भक्त भगवान श्री ठाकुर जी की अनुभूति का एहसास कर उनसे पुष्प होली खेलेंगे। मंदिर में विशेष रूप से अमित अरोड़ा समाज सेवी,संदीप बजाज,गोल्डी सभरवाल,प्रेम बत्रा,गुग्गु डंग,मंदिर संकीर्तन मंडली के भजन गायक रोहित डंग नतमस्तक हुए जिनका मंदिर प्रधान अमन जैन,सेवक अनुज मदान व मदिर कमेटी द्वारा उन्हे विशेष रूप से मंदिर का स्मृति चिन्ह देजार सम्मानित किया गया।संध्या चौंकी पर श्री बालाजी महाराज जी का पवित्र झंडा लहराया गया ।श्री हनुमान चालीसा के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया।इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,दीपक घई,सुनील कैटर,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,निशांत चोपड़ा,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,अशोक गुप्ता,नवल जैन आदि उपस्थित हुए।