Saturday, May 10

अब हार के जिम्मेदार ही कर रहे मंथन का नाटक: पवन दीवान हरीश चौधरी का इस्तीफा ले हाईकमान

लुधियाना, (संजय मिका ) पंजाब में कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदारों द्वारा ही अब उस पर मंथन करने के नाटक पर पार्टी के प्रदेश महासचिव पवन दीवान ने सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने विशेषतौर पर पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी विधानसभा चुनाव में नीतियों का जिक्र करते हुए, सवाल किया है कि जब गुनाहगार ही जज होंगे, तो इंसाफ कौन करेगा? यहां जारी एक बयान में, दीवान ने कहा कि पंजाब कांग्रेस की लुटिया डुबोने में हरीश चौधरी सबसे अधिक जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि बतौर प्रदेश इंचार्ज सही व्यक्तियों को टिकट देना, पार्टी में तालमेल बिठाना और लोगों तक बात पहुंचाना इनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन न तो टिकटों का सही तरीके से आबंटन कर सके, जिसके चलते सरकार से तवज्जो न मिलने पहले से नाराज वर्करों की निराशा और बढ़ी। पार्टी में तालमेल बिठाने की बात तो क्या, हर कोई नियंत्रण से बाहर जाकर बयानबाजी कर रहा था। जिसके चलते लोगों तक सही संदेश नहीं पहुंचा और नतीजा सबके सामने है। दीवान ने जोर देते हुए कहा कि जब गुनाहगार ही जज होंगे, तो इंसाफ कौन करेगा? जिनकी नीतियों के चलते ये हालात बने, अब वही मंथन करने बैठ गए हैं। जबकि वरिष्ठ नेतृत्व को इनकी भूमिका जांचनी चाहिए और जिम्मेदारी तय करके हरीश चोधरी का इस्तीफा लेना चाहिए। हालांकि कोई जमीर वाला व्यक्ति होता, तो अब तक इस्तीफा दे चुका होता। सिर्फ 2014 लोकसभा के चुनावों के बाद जारी मंथन से कुछ नहीं होने वाला। अगर अभी भी कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब में पार्टी की ओवरहालिंग के लिए मुहिम नहीं चलाई तो आने वाले वक्त में कांग्रेस की स्थिति वही होगी, जो केंद्र में बनी हुई है। नहीं तो, भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस की जगह लेनी शुरू कर दी है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com