लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के सिद्ध योगी बाबा पौणहारी सेवक संघ की तरफ से भगत संजीव कुमार जी घुमार मंडी वालों के आर्शीवाद से झंडू चौक दीप नगर में चैत्र महीने की शुरुआत में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमें खास तौर पर बाल गोपाल गऊशाला के प्रमुख एवं समाज सेवक दर्शन लाल बवेजा खास तौर पर पहुंचे।आयोजक गौरव सयाल एवं गगन नागपाल ने बताया कि खास तौर पर चैत्र मास पर हवन यज्ञ करवाया गया।उन्होंने कहा कि हम सिद्ध योगी बाबा पौणहारी कि आगे हम प्रार्थना करते है कि बाबा पौणहारी सभी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाए रखे।ताकि आने वाला समय सब के लिए सुखमय और शांत माए हो।इसी तरह दर्शन लाल बवेजा ने कहा कि सिद्ध योगी बाबा पौणहारी सेवक संघ के नोजवानों द्धारा समय समय पर धार्मिक ओर सामाजिक आयोजन करवाए जाते है यह बहुत ही प्रशंसा योग है।उन्होंने कहा कि संघ की तरफ से जो उनकी सेवा लगाई जाएगी वह पूरी तरह से सहयोग करेंगे।इस अवसर पर पूर्व पार्षद मिंटू शर्मा,गौरव सयाल,गगन नागपाल, नरेंद्र आनंद, राजकुमार धारा ,काली घई, पुणे चड्ढा, मोटी भनोट, प्रिंस विज, संजीव कुमार धवन, राजेश शर्मा, गीतांश चावला, गितिक, गुगलानी ,निखिल सभरवाल ,दीपक धीर, दीपक ग्रोवर, रोहित गुगलानी, योगेश गर्ग, सतनाम सिंह, प्रिंस विज,गुलशन बाबा, जगदीश गिल, अनिल बेहल, अश्वनी नारंग, काकू नारंग, शेर सिंह, लखबीर सिंह,मनी सरीन, राहुल बेहल, राजन कुमार, विशाल वर्मा, विजय वर्मा, विजय अबरोल, सत्येंद्र वर्मा बॉबी आदि उपस्थित थे।
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन