- श्री राम कथा दुर्गा माता मंदिर
- जगरांव पुल में महाराज उमा शंकर द्वारा 5 मार्च से 11 मार्च साय 4 बजे से 6-30 बजे तक होगी
लुधियाना (संजय मिंका) धार्मिक गायक कुमार संजीव के घर मानवी इनक्लेव हेबोवाल में महाराज उमा शंकर जी के पधारे पर स्वागत करते हुए पार्षद राशि अग्रवाल बिंदिया मदान प्रीति थापर कनिका गनार भाविन गनार के के सूरी संजय थापर रोहित मेहरा लाड़ी सिंह अशोक गर्ग वासदेव पुंज जय मां सरस्वती वेल्फेर सोसायटी के सरपरस्त सुनील शर्मा ने सबका धन्यवाद किया गुरुदेव ने प्रवचन के साथ साथ अपना आशीर्वाद भी भगतो को दिया बिंदिया मदान ने कहा संतो का संग भाग्यशालियो को नसीब होता है राशि अग्रवाल महाराज की आरती की केके सूरी संजय थापर कुमार संजीव ने पुष्प वर्षा की मां तेरा शुक्रिया परिवार से वरिंदर मित्तल से भगतो को विनम्र निवेदन किया श्री दुर्गा माता जगरांव पुल मंदिर में श्री राम कथा 5 मार्च से 11 मार्च तक शाम 4 से 6,30 महाराज श्री उमा शंकर जी द्वारा आप सभी समय पर आ कर आशीर्वाद ले