Friday, May 9

रूस-यूक्रेन युद्ध में दिख रही तिरंगे की ताकत, स्वदेश लौटे छात्र बोले- झंडा न होता तो हम लोग न निकल पाते

  • केंद्र सरकार यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों को लेकर गंभीर , सकुशल भारत लाने का प्रयास जारी है –पुष्पेंद्र सिंगल

लुधियाना (रिशव ,संजय मिका )- हजारों भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए थे पर यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग ने यूक्रेन में पढ़ रहे विदेशी विद्यार्थी अपने वतन लौटने को मजबूर हैं । वहीं, जो छात्र स्वदेश लौट चुके हैं उनमे से एक छात्र सुभम चन्दर नगर निवासी के निवास स्थान पर जाकर भाजपा लुधियाना के अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनका मनोबल बढ़ाते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा की भारत सरकार उनके साथ है। भारतीय छात्रों को लाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी है।उन्होंने कहा की बच्चों के माता पिता को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा की भारत सरकार द्वारा जारी किए टोल फ्री नंबर पर काल करके अपनी समस्या रख सकते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल ने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से मिल रहे है और जो छात्र अभी अपने घरों तक नहीं पहुंचे हैं उनकी वापसी के लिए सरकार से तालमेल कर रहें हैं। भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों को लेकर गंभीर है। छात्रों को सकुशल भारत लाने का प्रयास जारी है लेकिन इसके उल्ट पंजाब सरकार का रवैया बहुत ही निराशाजनक है जबकि यूक्रेन से भारत आने वालों में पंजाबियों की अच्छी खासी गिनती है। अन्य कई राज्यो के अधिकारी दिल्ली और मुम्बई में डटे हुए हैं और अपने अपने राज्यों के छात्रों को वापिस लाने के प्रबंध में सहयोग कर रहे हैं जबकि पंजाब सरकार ने ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया। पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान और उनकी राज्य सरकारें ऐसे गम्भीर मसले पर केवल राजनीती कर रहे हैं और उनका एकमात्र एजेंडा केंद्र सरकार को कोसना है। पुष्पेंद्र सिंगल के मुताबिक छात्र सुभम व उसके माता पिता प्रदीप शर्मा-सुमन शर्मा ने भी केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया। सुभम ने बताया की रूस-यूक्रेन युद्ध में दिख रही तिरंगे की ताकत, स्वदेश लौटे छात्र बोले- झंडा न होता तो हम लोग न निकल पाते। सुभम ने बताया की हमें पहले ही निर्देश मिले थे कि तिरंगा साथ नहीं होगा तो किसी भी पल आप पर भी हमला हो सकता है। मैं भी तिरंगा लेकर निकला,इसलिए सुरक्षित वापसी हो सकी विदेश में भारत के तिरंगे की ताक़त क्या है यह पता लगा। इस मौके पर पंजाब भाजपा के प्रवक्ता गुरदीप गोशा,भाजपा लुधियाना के जिला उपाध्यक्ष यशपाल जनोत्रा,हर्ष शर्मा आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com