- चुनावी पी.आर में व्यस्त प्रधानमंत्री मोदी को नहीं देश के बच्चों की चिंता : अवी वर्मा / सन्नी चौधरी
लुधियाना (विशाल, रिशव )- एन.एस.यू.आई लुधियाना लोकसभा इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष अक्षय शर्मा के दिशा-निर्देशों पर मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रर्दशन कर रुस की तरफ से किए हमले के चलते यूक्रेन में भूखे-प्यासे रह कर मौत के साये में जीवन व्यतीत कर रहे 40 हजार से ज्यादा भारतीय विद्यार्थीयो की दुर्दशा के लिए केंद्र सरकार के ढुल-मुल रवैये को जिम्मेंदार ठहराया। एन.एस.यू.आई लोकसभा अध्यक्ष अवी वर्मा व शहरी इकाई अध्यक्ष सन्नी चौधरी ने रोष प्रर्दशन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पूरी की पूरी भारत सरकार चुनावी पी.आर में व्यस्त है। यूक्रेन में रुसी बम्बारी के चलते हजारों छात्र भूखे प्यासे मौत के साये में सांसे गिन रहे भारतीय बच्चों की उन्हें कोई चिंता नही है। पंजाब सरकार की तरफ से छात्रों की सूची, पासपोर्ट व मोबाइल नबंर उपलब्ध करवाने के बावजूद केंद्र सरकार व यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास छात्रों को सुरक्षित भारत लाने के लिए फ्लाइटों की गिनती बढ़ाने की बजाए ढुल-मुल रवैया अपना कर बच्चों की जिंदगीयां खतरे में डाल रहा है। पिछले समय मेंं केंद्र सतासीन मनमोहन सरकार के कार्यकाल में सीरिया पर हमले के तुरन्त बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरफ से तुरन्त फ्लाइटों की व्यवस्था कर 17 हजार बच्चों को सुरक्षित भारत लाने के उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व विदेश मंत्रालय समय रहते तुरन्त फ्लाइटों की व्यवस्था न करके राजधर्म निभाने में असफल रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से यूक्रेन में युद्ध शुरु होने के बाद की गई पहली फ्लाइट में आधी से ज्यादा सीटे खाली रहने पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार व यूक्रेन में भारतीय दूतावास की नालायकी का यह मुंह बोलता प्रमाण है। उन्होने देश के राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य संबधित विभागो को दिशा निर्देश देकर चुरन्त अतिरिक्त फ्लाइटों की व्यव्स्था करने के साथ साथ रुस के राष्ट्रपति के साथ कूटनितिक तौर पर संपर्क कर भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द भारत लाने की व्यवस्था कर देश की जनता के प्रति अपना दायित्व निभाएं। इस अवसर पर सोहन गोगा, दलजीत हेरां, रितेश शर्मा, केशव शोर, मनी, ज्योति चोपड़ा व अन्य भी उपस्थित रहे।