Friday, March 14

आस-एहसास एनजीओ ने बच्चों संग मनाई महाशिवरात्रि

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना स्थित आस-एहसास एनजीओ ने मंगलवार को पुलिस लाइन्स स्थित बुक-नुक में बच्चों के साथ महाशिवरात्रि मनाई।  इस मौके पर को-ऑर्डिनेटर यशिका ने बच्चों को महाशिवरात्रि का महत्त्व और भगवान शंकर के विभिन स्वरूपों के बारे में बताया।  इसके बाद सभी बच्चों को प्रसाद स्वरूप खीर दी गई। इस मौके पर मेंबर अंजू वर्मा खास तौर पर उपस्थित रहीं। इस दौरान अध्यक्ष रुचि बावा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और त्यौहारों का महत्त्व बताना बेहद जरूरी है ताकि उनका सर्वपक्षी विकास हो सके।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com