Thursday, March 13

विधायक तलवाड़ ने विकास, शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थय सेवाओं सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की गिनवाईं उपलब्धियां

  • कहा, सेवा का दूसरा मौका मिला तो अपने सपनों के विधानसभा पूर्वी के निर्माण में नहीं छोड़ूंगा कोई कसर

लुधियाना (संजय मिका )- विधानसभा पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न स्थलों पर आयोजित जनसभाओ में अपनी तरफ से करवाए विकास सहित उपलब्ध करवाई शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थय सेवाओं सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी जनमानस तक पंहुचाई। तलवाड़ ने राजनिति को व्यापार नहीं सेवा का साधन बताते हुए कहा कि उन्होने वर्ष-2017 के चुनाव में विधानसभा पूर्वी की जनता की तरफ से सौंपी गई सेवा का दायित्व निभाते हुए पहले से चल रहे 14 स्कूलों के नवीकरण के लिए 3 करोड़, 97 लाख, 19, 678 रुपये खर्च करवाए। वहीं  निर्माणाधीन 11 नए स्कूलों की योजना तैयार कर 30 करोड़, 91 लाख रुपये रिलिज किए। हर नागरिक तक स्वास्थय सेवाएं पंहुचाने के लिए आधुनिक सुख सुविधाओ से लैस एंबूलैंस सेवा के प्रंबध किए। जिसमें हर तरह के टैस्टों के जांच की सुविधा के साथ-साथ योग्य डाक्टरों व स्टाफ की व्यवस्था की गई। लुधियाना पूर्वी में मुख्य सडक़ों पर आम जन की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यव्सथा की गई। वार्ड-19 में ग्रीन लैंड स्कूल के समीप रेहड़ी वालों के लिए पक्के शैड बनाकर स्थानीय सब्जी मंडी की व्यवस्था भी की गई। वहीं वार्ड-18 व वार्ड-21 में दो नई सब्जी मंडियों का कार्य पाइपलाइन में है। पब्लिक की सुविधा के सरकारी कार्यो के लिए विधायक के टिब्बा रोड स्थित मुख्य कार्यलय में सुविधा सैंटर की सुविधा उपल्बध है। सुविधा सैंटर में तैनात पब्लिक रिलेशन आफिसर के माध्यम हर नागरिक के सरकारी कार्यलय में होने वाले कार्यो के लिए सिंगल विंडो कम्पयूटराइज्ड सिस्टम की व्यव्सथा निंरतर जारी है। वार्डो में करवाए विकास की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि वार्ड-2 में 26 करोड़ 19 लाख रुपये, वार्ड-325 करोड़, वार्ड-4 में 20 करोड़, वार्ड-5 में 21 करोड़, वार्ड-6 में 32 करोड़, वार्ड-7 में 33 करोड़, वार्ड-9 में 20 करोड़, वार्ड-10 में 17 करोड़,वार्ड-11 में 23 करोड़, वार्ड-12 में 27 करोड़, वार्ड-13 में करीब 20 करोड़, वार्ड-14 में करीब 40 करोड़, वार्ड-15 में 26 करोड़, वार्ड-16 में 83 करोड़, 49 लाख, वार्ड-17 में 37 करोड़, वार्ड-18 में 57 करोड़, वार्ड-19 में 20 करोड़, वार्ड-21 में 46 करोड़ और वार्ड-23 में 34 करोड़ रुपये की राशि से विकास हुआ। विधायक तलवाड़ ने अपने विधायक कार्यकाल में करोड़ों रुपये की राशि से हुए विकास की जानकारी देते हुए कहा कि अभी कुछ कार्य पाइपलाइन में हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए उन्होने एक मौका और देने की अपील स्थानीय निवासियो से करते हुए कहा कि अगर दूसरी बार बतौर विधायक सेवा का मौका मिला तो अपने सपनों के विधानसभा पूर्वी के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com