- वर्करो जोश देख गदगद् हुए विधायक डावर
लुधियाना (संजय मिंका) पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने जोर पकड़ लिया है हल्का सेंट्रल से कांग्रेस के उम्मीदवार श्री सुरिन्दर डावर के लिए नुक्कड
मीटिंगो का सिलसिला जारी है आज इस कड़ी के तहत वार्ड न 57 हरचरण नगर मे एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने विधायक डावर को विश्वास दिलाया कि अपनी एक एक कांग्रेस के पक्ष में डालेगे और दुबारा चन्नी सरकार पंजाब में लाएंगे
वर्कर्स का जोश देखकर सुरिन्दर डावर गदगद हो गए इस अवसर पर दीपक लवली, अमरीक लूथरा, डॉ पवन मेहता, के इलावा बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासी उपस्थित थे