- आप के सतासीन होने पर पांच वर्ष में हर नागरिक को सात लाख रुपये की रियायतें देने का केजरीवाल का ऐलान झूठ का पुंलदा : तलवाड़
लुधियाना (संजय मिका )- विधानसभा पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक संजय तलवाड़ ने बस्ती जोधेवाल चौंक स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर से आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में शामिल होकर सतगुरु रविदास जी का आर्शीवाद लिया। चुनाव प्रचार के दौरान तलवाड़ ने गोपाल नगर में मिंटिग को संबोधित करने के उपरांत गीता नगर, भोला कालोनी, किशोर नगर में डोर-टू-डोर प्रचार किया। ओंकार विहार, बंदा बहादर कालोनी, जसवंत नगर, इंदिरा पुरी, ईडब्लयूएस कालोनी, न्यू नंदा कालोनी में नुक्कड़ बैठकों में उपस्थित स्थानीयो लोगो विधानसभा पूर्वी में हुए विकास कार्यो से अवगत करवाया। टिब्बा रोड स्थित सिद्घू जिम में तलवाड़ ने युवाओं से मुलाकात कर उन्हें देश के उजज्वल भविष्य के लिए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विश्व का सबसे झूठा इंसान बताते हुए संजय तलवाड़ ने कहा कि विधानसभा पूर्वी में हार के किनारे खड़े आप के दलबदलू प्रत्याशी क े पक्ष में चुनाव प्रचार करने पंहुचे केजरीवाल पंजाब में आप के सतासीन होने पर रियायतों के रुप में अगले पांच वर्ष में हर नागरिक को सात लाख रुपये का लाभ देने का मजाक विधानसभा पूर्वी की जनता के साथ कर गए। इतना बड़ा झूठ केजरीवाल इसलिए बोल गए क्योंकि उन्हें पहले से ही आभास है कि न तो उनका दलबदलू उम्मीदवार जीतेगा और न ही पंजाब में आप की सरकार बनेगी। ऐसे में उनकी तरफ से चुनावी रणभूमि में जनता के साथ किए झूठे वायदे खुद-ब-खुद रद्दी की टोकरी में चले जाएंगे। विधायक संजय तलवाड़ के प्रवक्ता ने 17 फरवरी को संजय तलवाड़ के चुनाव प्रचार को गति प्रदान करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से विधानसभा पूर्वी में रोड शो करने व स्थानीय राहों रोड पर चुनावी रैली को संबोधित करने की जानकारी दी। इस दौरान प्रिंयका गांधी, चरणजीत सिंह चन्नी व नवजोत सिद्धू बस्ती जोधेवाल चौंक स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में भी नतमस्तक होंगे। इस अवसर पर पार्षद कुलदीप जंडा, पार्षद डा.नरेश उपप्ल, वरिन्द्र सहगल, विवेक, रुबल, सिकंदर प्रधान, आशीष टपारिया, लक्की मक्कड़, रेशम सिंह, राजन धनी, बलराज, प्रिंस, मोहन शाम शर्मा, राजीव झमट, साबी, राहुल चोपड़ा, अमरजीत सिंह, जौनी मास्टर, मस्सा राम सूरी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।