Thursday, March 13

अंबेडकर कालोनी में दीपक मिट्ठू की तरफ से चीमा चौंक में किया गया आम आदमी पार्टी की मीटिंग का आयोजन

लुधियाना (रिशव, दीपक) चीमा चौक के नजदीक डॉक्टर बी आर अंबेडकर कॉलोनी की तरफ से मंच के प्रधान दीपक मिट्ठू की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हल्का सेंट्रल से अशोक कुमार पप्पी को मंच के प्रधान दीपक मट्टू की तरफ से जोरदार समर्थन दिया गया कॉलोनी के लोगों नए अशोक कुमार पप्पी का फूलों से स्वागत किया अशोक कुमार पप्पी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि हमारी सरकार आते ही सबसे पहले नशे को जड़ से खत्म किया जाएगा अगर कोई नशे का आदी है हम उसका पूरा इलाज करवाएंगे और उसे अच्छी नौकरी देंगे पप्पी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि गरीब लोगों के लिए अलका सेंट्रल में पीजीआई जैसा हॉस्पिटल बनाया जाएगा जिसमें गरीब लोगों का इलाज फ्री किया जाएगा पढ़े लिखे नौजवानों के लिए हमारी सरकार अच्छी नौकरियां लाएगी जिससे नौजवानों का भविष्य उज्जवल होगा कॉलोनी के लोगों ने बताया कि मौजूदा विधायक की तरफ से हमें अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर किया जा रहा है अगर हम वोट नहीं डालते तो हमें कॉलोनी खाली करने के लिए कहां जा रहा है अशोक कुमार पप्पी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि जब तक मैं आपके साथ हूं मेरे होते हुए आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता इस मौके पर मौजूद रहे दीपू कहीं अजय वेद विजय आकाश राणा नवी बिल्ला काका विनोद प्रिंस सिद्धू किशन सोता दीपक माना रिंकू मट्टू श्याम लुधियाना टिंकू मैक्स शशि सुरेंद्र राजकुमार सतपाल आदि मौजूद रहे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com