Thursday, March 13

15 वें विशाल महाशिवरात्रि भंडारे के उपलक्ष्य में किया गया मीटिंग का आयोजन !

लुधियाना (संजय मिका )- श्री अमरनाथ शिवालय श्मशान घाट सनातन धर्म सभा कल्याण नगर सुभाष नगर की तरफ से 15 वां विशाल महाशिवरात्रि भंडारा लड्डू पंडित की अध्यक्षता में 1 मार्च दिन मंगलवार को लगाया जा रहा है ! इसी के संबंध में मीटिंग का आयोजन श्मशान घाट शिवपुरी में किया गया ! इस मौके लड्डू पंडित ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी 15 वां विशाल भंडारा 1 मार्च दिन मंगलवार को लगाया जा रहा है यह भंडारा सुबह से लेकर शाम तक लगातार चलेगा ! इस अवसर पर लड्डू पंडित , मोंटू पंडित , ओमप्रकाश कनौजिया , राकेश कनौजिया , दीपक कनौजिया , संजीव कनौजिया , गोपाल कनौजिया , राजकुमार कनौजिया , हैप्पी चौहान , बॉबी यादव , राहुल कनौजिया , मीनू कनौजिया , रामा कनौजिया , विक्की कनौजिया , रजत शर्मा , नितिन शर्मा आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com