Friday, March 14

आप उम्मीदवार को हार की हैट्रिक का तौहफा देने की तैयारी में विधानसभा पूर्वी की जनता : तलवाड़

  • कहा, विधानसभा पूर्वी से विधायक बनना तो दूर अपना-अपना वार्ड भी हार जाएंगे भोला व ढिल्लो

लुधियाना (संजय मिका )- विधानसभा पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक संजय तलवाड़ ने समराला चौंक स्थित गुरुद्वारा नानकसर, इंदिरापुरी स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन सहित ताजपुर रोड पर श्री गुरु रविदास जी के आगमन दिवस को सर्मपित नगर कीर्तन में नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। आर्शीवाद लेने के उपरांत तलवाड़ ने वार्ड-14 स्थित इकबाल नगर व वार्ड-17 स्थित इंदिरा पुरी में डोर-टू-डोर प्रचार किया। वार्ड-18 के सैक्टर 32ए में दो चुनावी बैठकों व सैक्टर-39, वार्ड-11 के टिब्बा रोड पर न्यू गोपाल नगर चौंक, वार्ड-16 के बाबा जीवन सिंह नगर,वार्ड-2 के हरविन्द्र नगर में नुक्कड़ बैठकों को संबोधित कर विधानसभा पूर्वी में अपने कार्यकाल में हुए बेमिसाल विकास की जानकारी दी। वार्ड-12 की ग्रेवाल कालोनी में प्रिंस मोहन शाम की अध्यक्षता में न्यू गोपाल नगर, मनजीत नगर, जुनेजा कालोनी में बाबू नंद, किशोर बावा, बिटट्ू कुमार, विजय कुमार, सुभाष टंडन,धवन कंग, अमित कन्नौजिया की अध्यक्षता में आयोजित मिनी रैलियों में सैंकड़ो स्थानीय लोगो ने संजय तलवाड़ को सर्मथन देने की घोषणा की। इकबाल नगर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संजय तलवाड़ ने वार्ड-14 में अपने कार्यकाल में हुए विकास की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष में करीब 39 करोड़, 78 लाख, 64 हजार, 920 रुपये की राशि से सडक़ों,गलियों,सडक़ों, टयूब्वैलों, सीवरेज व पानी की पाइप लाइने बिछाने, स्ट्रीट लाइटस की व्यव्सथा को दरुस्त किया है। संजय तलवाड़ ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भोला ग्रेवाल पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा पूर्वी का विधायक बनने के पिछले 15 वर्षो से सपने देख रहे भोला अपने पार्षद के तीन कार्यकाल बीतने पर भी अपना वार्ड तक नही संवार पाए  वह विधानसभा पूर्वी का क्या संवारेंगे। विधायक बनने का उनका यह सपना पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी सपना ही रह जाएगा क्योकि विधानसभा पूर्वी की जनता ने तीसरी बार इस दल बदलू उम्मीदवार को हार का स्वाद चखा कर तौहफे में हार की हैट्रिक सौंपने का मन बना लिया है। विधानसभा पूर्वी से आप व अकाली दल को भारी मतों से शिकसत देने की बात करते हुए उन्होने कहा कि विधायक बनना तो दूर आप प्रत्याशी भोला व अकाली दल प्रत्याशी ढिल्लो अपना-अपना वार्ड भी हार जाएंगे।  इस अवसर पर पार्षद कुलदीप जंडा, उमेश शर्मा, विनित भाटिया, डा.नरेश उप्पल, आशीष टपारिया, अंकित शर्मा, हरजिन्द्र रेहमी, राजन धनी, दीपी, ओबराय जी, विजय कलसी, नंद किशोर बावा, डा.कमल बस्सी, विजय कुमार, बिट्टू कुमार, विनोद कुमार, उमेश कुमार, बलदेव राज, विक्रमजीत, विनोद कुमार, अमित कन्नौजिया, सुभाष टंडन, महिन्द्र लसाड़ा, पाल शर्मा, मंगत राम, चमकौर सिंह, नीरज चोपड़ा, नीलम शर्मा, रिम्मी मडक़न, लता चौहान, सत्या, प्रवीण कोंडल सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com