Thursday, March 13

आपनी नौजवान पीढ़ी को धर्म और संस्कृति का ज्ञान करवाने के लिए शोभा यात्रा में जरूर लाए: महंत नारायणदास पुरी

  • गला वाला शिवाला में होगी 1008दीपकों से भोले बाबा की महा आरती

लुधियाना (संजय मिका,राजीव)-शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 28फरवरी को निकलने वाली 35 वी विशाल शोभायात्रा को लेकर एक विशेष मीटिंग संगला वाला शिवाला में महंत नारायण दास पुरी,महंत दिनेश पुरी की अध्यक्षता में रखी गई मीटिंग के दौरान शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन चरणजीत भार्गव की धर्म पत्नी सुनीता भार्गव के निधन होने पर उसकी आत्मा की शांति के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई व मौन व्रत रखा गया।इस मौके सरोज वर्मा,सुभाष सेठी की ओर से दिवगंत आत्मा की शांति हेतु भोले बाबा का गुणगान किया गया। इस मौके महंत नारायण पुरी ने बताया कि शिवरात्रि शोभायात्रा में संगला वाला शिवाला की ओर से भगवान भोलेनाथ की महा आरती 1008 दीपो से की जाएगी और विशेष प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा।उन्होंने सभी महानगर वासियों को अपील करते हुए कहा कि वह इस रथयात्रा में अपने सपरिवार सहित अपनी नौजवान पीढ़ी को जरुर लाए ताकि हमारी नौजवान पीढ़ी को हमारे धर्म व अपनी संस्कृति का ज्ञान हो सके। वही महंत दिनेश पुरी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ बहुत भोले है ! वो केवल एक लोटा शुद्ध जल से प्रसन्न होने वाले देवता है ! इस अवसर पर प्रधान सुनील मेहराअश्वनी महाजन,पवन मल्होत्रा ने कहा कि यह शोभायात्रा दरेसी मैदान से आरम्भ होकर प्रताप बाजार ,माता रानी चौक,घंटाघर चौक ,चौड़ा बाजार,निक्कामल चौक ,से होती हुई सगळा वाला शिवाला मे महाआरती और गऊघाट मंदिर में विश्राम आरती के साथ संपन्न होगी |मीटिंग की समाप्ति पर भोलेबाबा की आरती की गई।इस मौके अश्वनी महाजन,जगमीत सिंह,अमित गुप्ता,संजय कुमार,पवन मल्होत्रा, सी एम विज,वशिष्ट कुमार काला, मोहिंद्र धवन,जतिंदर कुमार वशिष्ट,उमेश सोनी,संजीव कपाही,हरीश ग्रोवर,मंजू ग्रोवर,हरमिंदर सिंह ठाकुर,बृज मोहन महंत,पंडित शिवम भारद्वाज,संजय थापर,संजीव कुंद्रा,संदीप,रिंकू तांगड़ी,शाम लाल सुरी आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com