Saturday, May 10

तकड़ी ते झाड़ू वाले उम्मीदवार ते ओहना दे सर्मथक विधानसभा पूर्वी च होए विकास ते नुक्ताचीनी करन दी बजाए पेश करन अपना रिपोर्टकार्ड : संजय तलवाड़

  • वार्ड-19 में लीना टपारिया के नेतृत्व में उमड़ी महिला शक्ति की भीड़ ने दिया तलवाड़ की जीत का एकतरफा फतवा 
  • कहा, 16 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है सीबीएससी पैटर्न पर स्वीमिंग पुल से युक्त उतर भारत का पहला सरकारी स्कूल 

लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)- कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ ने विधानसभा पूर्वी के वार्ड-11 में डोर-टू-डोर प्रचार कर रमेश नगर चौंक, मेजर धर्मशाला में जनसभा व टिब्बा रोड पर यूथ की रैली में शामिल सैंकड़ों युवाओ को संबोधित किया। वार्ड-16 के न्यू सुखदेव नगर, महाजन विहार, खुराना कालोनी, जी.आरडी कालोनी, ओंकार विहार, सैक्टर-32ए स्थित चर्च, वार्ड-18, वार्ड-17 स्थित ताजपुर रोड व ईडब्लयूएस कालोनी, वार्ड-12 में पब्लिक रैलियो को संबोधित किया। वार्ड-2 में आप छोड़ कर घर वापिस लौट कांग्रेस में शामिल हुए प्रमिन्द्र दीप जियोनवाला व उनके साथियो का स्वागत संजय तलवाड़ ने किया। वहीं देर वार्ड-19 के गुरु अर्जुन देव नगर में लीना टपारिया के नेतृत्व में मुबंई के पूर्व सांसद व स्टार प्रचारक संजय निरुपम , आल इंडिया महिला कांग्रेस की मिडिया को-आर्डीनेटर नताशा शर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी सोढी की मौजूदगी में उमड़ी महिला शक्ति की भीड़ ने तलवाड़ की जीत का एकतरफा फतवा दिया। संजय तलवाड़ ने वार्ड-19 में करवाए विकास की जानकारी देते हुए कहा कि उनके विधायक कार्यकाल में स्ट्रीट लाइटों, सडक़ो, गलियों का निर्माण, शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने व नए टयूब्वैलों की व्यव्स्था, सीवरेज व्यव्स्था को दरुस्त करने के लिए पाइपलाइन की व्यव्स्था सहित पार्को का सौंदर्यकर्ण करने सहित उपलब्ध करवाई गई मूल-भूत सुविधाओ पर विधायक कोटे से करीब कुल 15 करोड़, 79 लाख रुपये की राशि खर्च की गई। वहीं कांग्रेसी पार्षद कोटे से भी सवा चार करोड़ खर्चे गए। इस तरह से वार्ड में कुल 19 करोड़, 17 लाख रुपये का विकास हुआ। वहीं वार्ड-19 की सीमा के साथ लगते क्षेत्र में ग्रीन लैंड स्कूल के सामने तीन एकड़ भूमि में 15 करोड़ की लागत से निर्माण अधीन सीबीएससी पैटर्न पर बने रहे उतर भारत के पहले स्वीमिंग पुल से युक्त सरकारी स्कूल का निर्माण की जानकारी देते हुए तलवाड़ ने कहा कि स्कूल में स्मार्ट कक्षाए, साईंस व कम्पयूटर लैब, खेल का मैदान व सोलर सिस्टम सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संजय शर्मा, अजय तलवाड़, राजन धनी, आशीष टपारिया, मेजर सिंह, रुबल, मनू डाबर, अंकित शर्मा, पवन मेहता, जगदीश लाल दीशा, विपन, मनोज पाठक, संदीप, सतीश मल्हौत्रा आशीष विज, डा. यूसिफ मसीह, रिशी आर के, हरीश शर्मा, संजीव शर्मा, बा.एस सोढी, नरेश कुमार भाशी, अनिल खन्ना, मनीष ठुकराल, पम्मी, मनीष गुप्ता,सर्वजीत सिंह,विक्की ढल्ल, बाला सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com