- कहा, वार्ड-11 में मौजूदा पार्षद पति-पत्नी ने नहीं उपलब्ध करवाई मूलभूत सुविधाएं
- आप प्रत्याशी भोला ने परिवार के विकास के लिए बदली पार्टियां
लुधियाना (संजय मिका )- कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ ने विधानसभा पूर्वी के वार्ड-11 में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर विधायक कोटे से पिछले पांच वर्ष में वार्ड में करवाए लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से विकास के नाम पर स्थानीय लोगो से वोट मांगे। तलवाड़ ने विकास के रुप में पिछड़े इस वार्ड-11 में अपने कार्यकाल में गलियों,सडक़ों के निर्माण,स्ट्रीट लाइटस के रुप में एल.ई.डी लाइटस की व्यवस्था,शुद्ध पानी की सप्लाई के टयूब्वैलों की व्यव्सथा,सीवरेज व्यवस्था में सुधार करने की जानकारी दी। इसके विपरित इस क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से पार्षद रहे दलजीत भोला व उसकी पत्नी ने सता सुख तो हासिल किया मगर स्थानीय लोगो को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाने की बजाए उक्त शख्स ने अपने व अपने परिवार के विकास के लिए पार्टियां बदल-बदल कर विधानसभा चुनाव में हर बार बतौर विधायक प्रत्याशी मैदान में उतर कर वोट बटोरे और चुनाव में मिली हार को स्वीकार करने की बजाए नई पार्टी की तरफ रुख कर राजनितिक हितों की पूर्ति की और चुनाव आने पर फिर उस पार्टी की पीठ में छुरा घोप नए चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतर गए। अपने विधायक कार्यकाल के पांच वर्ष में वार्ड-11 में करवाए विकास की उपलब्धियां गिनाने के साथ वार्ड की मुख्य सडक़ ट्ब्बिा रोड व उसकी बाउंडरी के साथ लगते अन्य कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि नैशनल हाइवे पर टिब्बा चौंक फ्लाईओवर का निर्माण भी उनके प्रयत्नों से ही शुरु हुआ है। टिब्बा रोड से ताजपुर रोड को जाने के लिए साथ लगते बुडढे नाले पर पुलियो का निर्माण करवा स्थानीय लोगो को टै्रफिक समस्या से निजात दिलाई। एक करोड़ की लागत से टिब्बा रोड पर निर्माणाधीन पावर सब-स्टेशन का कार्य पूरा होने से बिजली कटों से राहत मिलेगी। टिब्बा रोड पर 2 एकड़ में हिन्दू-सिख भाईचारे के लिए 85 लाख की लागत से शमशान भूमि, 2 एकड़ भूमि मे मुस्लिम कबिस्तान निर्माणाधीन व 2 एकड़ में क्रिश्चियन कब्रिस्तान का 50 लाख रुपये की लागत निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा बहुत से मंजूर हो चुके विकास कार्य पाइपलाइन में खड़े हैं। उक्त कार्य को साकार स्वरुप देने के लिए इस बार फिर से कांग्रेस को वोट दें। व वर्षो से धोखा करने वाले पार्षद भोला व पूर्व अकाली विधायकं की चिकनी चुपड़ी बातों से सुचेत रहें। इससे पूर्व तलवाड़ ने वार्ड-12 के बंदा बहादुर कालोनी व अन्य मोहल्लों घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान नारी शक्ति ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद कुलदीप जंडा, पार्षद नरेश उप्पल, अजय तलवाड़, नितिन तलवाड़, कूक्कू तलवाड़, विनोद तलवाड़, पिंकी तलवाड़,वलैती राम तलवाड़,राजन धनी,मोनू सैनी,राज धारीवाल, इरशाद मोहम्मद, उस्मान मोहम्मद, पंकज महाजन, विक्की बांसल, इन्द्रप्रीत सिंह, राजन टंडन, नरिन्द्र ग्रेवाल,अंकित शर्मा, अनिल बहल, मानव पब्बी, राज मल्हौत्रा, दिवेश मक्कड़, सूरज बेदी, अमनदीप सिंह, हरप्रीत कौर, रमन ओबराय, प्रदीप थपियाल, नरेश चोपड़ा,पाल शर्मा,सतनाम सिंह सत्ता,अर्जुन सिंह,पवन कनौजिया,चरणजीत सिंह,विजय कुमार,मनोहर लाल,कमल कुमार,दर्शन देवी,नीलम शर्मा,विजय कनौजिया,चमकौर सिंह व अन्य भी उपस्थित थे ।