- चुनावी जनसभाओ व डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान अधूरे प्रौजैक्टों को पूरा करने के लिए कहा, दूसरी बार दें मौका
लुधियाना (संजय मिका )- विधानसभा पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक संजय तलवाड़ ने वार्ड-2 में गोबिंदपुरी वार्ड-4 के काकोवाल रोड स्थित न्यू बसंत विहार, वार्ड-7, वार्ड-9, वार्ड-11 के गुलाबी बाग में मुस्लिम समाज की बैठक, वार्ड-12 कर्मसर कालोनी, वार्ड-14 इकबाल नगर, वार्ड-16 के सैक्टर 32ए और न्यू जी.आर.डी कालोनी में नुक्कड़ जनसभाओ को संबोधित करने के उपरांत संजय तलवाड़ ने वार्ड-17 स्थित ईडब्लयूएस कालोनी में बाबा साहिब अंबेदकर जी की प्रतिमा को नमन कर डोर-टू-डोर प्रचार कर अपनी तरफ से करवाए गए विकास की जानकारी दी। वार्ड-21 में पार्षद किट्टी उप्पल की मंौजूदगी में स्थानीय लोगो के साथ तलवाड़ ने वार्ड के विकास पर चर्चा करते हुए इसी वार्ड में सरकारी कालेज के निर्माण सहित 45 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि से हुए विकास की जानकारी देते हुए कहा कि इस राशि से वार्ड-21 में नए टयूब्वैल, पार्क, ओपन जिम, सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने, सडक़ों व गलियो को पक्का करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओ के प्रंबध किए हैं। पीएसआईसी कालोनी व मुस्लिम कालोनी के लोगो को जमीन के मालिकाना हक दिलवाए। वहीं वार्ड-4 में सुखदेव बावा की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा में तलवाड़ ने उपस्थित जनसमूह से मिले प्यार पर आभार जताते हुए कहा कि सरकारी प्राइमरी स्कूल हीरा नगर के सौंदर्यकर्ण के लिए 13,14 हजार 661 रुपये, काकोवाल रोड पर 7 हजार वर्ग गज में एक करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्कूल की व्यवस्था सहित सडक़, सीवरेज, वाटर सप्लाई व पार्को सहित अन्य सुविधाओ पर 20 करोड़ 21 लाख, 77 हजार रुपये की राशि खर्च कर वार्ड का विकास किया। विधानसभा पूर्वी में अपने कार्यकाल में करीब चार हजार करोड़ रुपये की राशि सेहुए या पाइपलाइन में चल रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बतौर विधायक दूसरे कार्यकाल के लिए वोट मांगते हुए कहा कि मेरे (तलवाड़) के सपनों के विधानसभा पूर्वी में बहुत सा विकास हो चुका है । वहीं बहुत सारा विकास होना अभी बाकी है। पाइपलाइन में चल रहे विकास को पूरा करने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा, पार्षद सुखदेव बावा, उमेश शर्मा, कुलदीप जंडा, डा.नरेश उप्पल, पल्लवी विनायक, मोनू खिंडा, विपन विनायक, नितिन तलवाड़, मो उस्मान, इन्द्रपीत रूबल,कमल सिक्का, हिम्मत, राजन धनी, संजय शर्मा, सन्नी पहूजा, हिम्मत मेहरा, राकेश मिगलानी, रुपम, बौबी रविन्द्रा पुरी, हैप्पी, कीमती लाल, अरुण, रविन्द्र, राजू सोई, वरुण सूद, अंकित शर्मा, लाडी कत्याल, प्रभु नाथ, अजय, विवेक, कालू, दीपक शर्मा, बृजेश यादव, जय शंकर, कपिल शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।