Wednesday, March 12

तलवाड़ के सर्मथन में उतरी पंजाब कालोनाइजर एंड प्राप्टी डीलर एसोसिएशन

लुधियाना (संजय मिका )- पंजाब कालोनाइजर एंड प्राप्टी डीलर एसोसिएशन ने अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह लांबा की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा में विधानसभा पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ को खुला सर्मथन देकर विधानसभा में भेजने का संकल्प किया। इस अवसर पर विधायक संजय तलवाड़ व इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन बाला सुब्रमण्यम भी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह ने जैसा ही तलवाड़ को सर्मथन देने की घोषणा की समूह सदस्यों ने जयघोषो के साथ दोनो हाथ खड़े कर उसका अनुमोदन किया। विधायक तलवाड़ ने एसोसिएशन के समूह सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके शासनकाल में प्राप्टी कारोबारियो के हितों की रक्षा के लिए योजनाएं तैयार हुई। भविष्य में यह क्रम जार रहेगा। प्राप्टी कारोबारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार की दूसरी पारी शुकु होने पर कानून के दायरे में रह कर हर सम्सया के समाधान के लिए वह एसोसिएशन के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह लांबा, महासचिव दीपक बडियाल, संयुक्त सचिव, मनू बस्सी, चंडीगढ़ चैप्टर विंग से जगदीश जग्गा, बौबी पराशर, केवल बुद्धिराजा,डा.जसविन्द्र,गुरनाम जी.एस, अमित बसंत व शाम वर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com